Urfi Javed Viral Video: ऊर्फी जावेद का नाम आते ही अब दिमाग में पहले ही उनके अतरंगी आउटफिट घूमने लगते हैं। साथ ही यह सवाल भी उठने लगता है कि अब उर्फी जावेद कौन सा नया रिवीलिंग आउटफिट पहनने वाली है… ऊर्फी जावेद ने अपने इन्हीं रिवीलिंग बोल्ड आउटफिट के जरिए अपनी पहचान खड़ी की है। बिग बॉस के ओटीटी प्लेटफॉर्म से निकलने के बाद उर्फी जावेद हर दिन अपने अजीबोगरीब आउटफिट के साथ खुलकर फैशन को फ्लॉन्ट करती और पैपराजी को पोज देती नजर आती है। हालांकि बता दें कि इस बार ऊर्फी जावेद किसी और ही वजह से सुर्खियों में है। क्या है कारण… आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
छुपकर ऊर्फी जावेद का वीडियो बना रहा था शख्स
उर्फी जावेद को हाल ही में सड़क पर एक शख्स के साथ लड़ते झगड़ते देखा गया। दरअसल ऊर्फी जावेद इस दौरान जिस शख्स पर भड़क रही है वह सेट पर बिना उनकी परमिशन के उनका वीडियो बना रहा था। उर्फी ने इस दौरान अपनी टीम मेंबर्स को पहले ही साफ कह रखा था कि कोई उनका वीडियो नहीं बनाएगा, लेकिन इस दौरान वह शख्स बार-बार छुपकर उनका वीडियो बना रहा था। ऐसे में जब उर्फी ने उस शख्स को रंगे हाथ पकड़ लिया, तो वह उसके पास गई और उससे अपना फोन चेक कराने के लिए कहा।
View this post on Instagram
इसके बाद वहां एक और शख्स आया और उसने जबरदस्ती उससे उसका फोन ले लिया और फोन खोल कर वीडियो देखा। इसके बाद उर्फी की टीम ने उन लोगों से शिकायत की कि जब उन्होंने बोला था कि वीडियो नहीं बनेगा, तो यह शख्स छुपकर वीडियो क्यों बना रहा था?
कई सीरियल में नजर आ चुकी है उर्फी जावेद
बता दे उर्फी जावेद वैसे तो कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी है। उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री के कई बड़े सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है, मेरी दुर्गा, बेपनाह जैसे कई सीरियल्स में काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान बिग बॉस के ओटीटी प्लेटफॉर्म से मिली। वहीं इन दिनों उर्फी जावेद अपने कंट्रोवर्शियल अवतार को लेकर लगातार सुर्खियों में है। आलम यह है कि उर्फी जावेद का ड्रेसिंग सेंस आज लोगों को अपना सर पकड़ने पर मजबूर कर देता है।