Swara Bhaskar And Fahad Ahmad Love Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इंडस्ट्री की फाइनेंस्ट एक्ट्रेस में से एक मानी जाती है। यही वजह है कि स्वरा भास्कर अपनी हर फिल्म और वेब सीरीज के लिए काफी मोटी रकम वसूलती हैं। अपने बेबाक बयानों और अपनी फिल्मों से परे इन दिनों स्वरा भास्कर का नाम समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद संग शादी को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। स्वरा बॉलीवुड की मोस्ट कंट्रोवर्शियल एक्ट्रेस में से भी एक मानी जाती है। ऐसे में आइये बताये कि स्वरा भास्कर ने जिस शख्स से शादी की है वह कौन है…? फहाद अहमद का फैमिली बैकग्राउंड क्या है? कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं फहाद अहमद?
स्वरा भास्कर ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरी है। स्वरा भास्कर फिल्मी पर्दे से परे राजनीति की दुनिया में भी अक्सर अपने बेबाक बयान जाहिर करती नजर आती हैं। स्वरा भास्कर ने कई बार सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी बेबाक राय रखी है। ऐसे में स्वरा का नाम हर दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया के ट्रेंड का हिस्सा बनता ही है।
कितने करोड़ की मालकिन है स्वरा भास्कर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्वरा भास्कर की टोटल नेटवर्थ करीब 5.4 मिलियन डॉलर की है, जो भारतीय करेंसी के मुताबिक 44 करोड रुपए के बराबर है। बता दे स्वरा भास्कर एक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड रुपए चार्ज करती है। इसके अलावा वह कई बड़े ब्रांड का एंडोर्समेंट भी करती है, जिनसे वह सालाना करोड़ों कमाते हैं। जानकारी के मुताबिक स्वरा भास्कर फार्च्यून रिफाइंड, तनिष्क ज्वैलरी और स्प्राइट जैसे बड़े ब्रांड का एंडोर्समेंट कर रहे हैं।
मंहगी कारों की शौकिन है स्वरा
स्वरा भास्कर को महंगी-महंगी लग्जरी गाड़ियों का भी बेहद शौक है। बता दे स्वरा भास्कर के गाड़ियों के बेड़े में 48 लाख की BMW X1 के अलावा और भी कई महंगी गाड़ियां खड़ी है। इसके अलावा स्वरा का 3 बीएचके फ्लैट बेहद खूबसूरत और आलीशान तरीके से बना हुआ है। इसका इंटीरियर भी बेहद खूबसूरत है, जिसकी झलक स्वरा भास्कर कई बार अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर दिखा चुकी हैं।
कौन है स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद
स्वरा भास्कर के पति का नाम फहाद अहमद है। फहाद अहमद समाजवादी पार्टी के युवा नेता है। समाजवादी पार्टी के युवा जनसभा के महाराष्ट्र और मुंबई के स्टेट प्रेसिडेंट का पदभार संभाल रहे हैं। बता दे मूल रूप से फहाद यूपी के बरेली के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पूरी की है। इसके बाद वह एमफील की पढ़ाई के लिए टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस आ गए थे। यहीं से उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत हुई। यही से बतौर छात्र संघ के नेता महासचिव के तौर पर फहाद ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की।
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की लव स्टोरी
फहाद अहमद साल 2017-18 में तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस में एससी/एसटी और ओबीसी स्टूडेंट की फीस बढ़ाने के फैसले का विरोध किया था। इस दौरान उनके इस विरोध में हजारों की तादाद में स्टूडेंट भी शामिल हुए थे। खास बात यह थी कि उनके इस विरोध प्रदर्शन को कई बड़े नेताओं का समर्थन भी मिला था, जिसमें प्रकाश अंबेडकर जैसे नेता भी शामिल थे। इसके बाद वह CAA प्रोटेस्ट में दुबारा खबरों का केन्द्र बने। इस दौरान कई बार स्वरा भास्कर को उनके साथ देखा है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो यही दे दोनों के प्यार के सफर की शुरुआत हुई जो कोर्ट मैरिज तक पहुंचा।
कितने करोड़ के मालिक हैं फहाद अहमद
फहद अहमद की नेटवर्थ को लेकर ऑफिशियल तौर पर तो कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक फहद अहमद की टोटल नेटवर्थ 2 करोड़ रुपए की है। ऐसे में स्वरा भास्कर अपने पति से संपत्ति के मामले में करीबन 20 गुना ज्यादा अमीर है।