Rajnikant Brother Birthday: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक अपने दमदार अभिनय और अलग-अलग एक्शन मूव्स से हर किसी को अपना दीवाना बना लेने वाले रजनीकांत सिर्फ अभिनय के परदे से ही प्यार नहीं करते, बल्कि अपने परिवार से भी बहुत प्यार करते हैं जिसकी झलक वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए दिखाते रहते हैं। आज रजनीकांत के भाई सत्यनारायण राव का 80 वां जन्मदिन है। रजनीकांत ने अपने भाई के जन्मदिन पर न सिर्फ बेहद भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा, बल्कि इस दौरान कुछ इस अंदाज में उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया जिसे पढ़ने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी भावुक हो गए।
स्पेशल अंदाज में रजनीकांत ने मनाया भाई का जन्मदिन
रजनीकांत ने अपने बड़े भाई सत्यनारायण के 80वें जन्मदिन पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर को साझा करते हुए लिखा- अपने भाई सत्यनारायण राव गायकवाड का 80वां जन्मदिन और उनके बेटे रामकृष्ण का 60वां जन्मदिन एक ही दिन अपने परिवार के साथ बनाने की खुशी मिली। इस सुनहरे दिन पर सोने की बौछार कर धन्य महसूस किया… जिसने मुझे वह बनाया, जो मैं आज हूं… भगवान का शुक्र है।
Had the happiness of celebrating the 80th birthday of my brother Sathyanarayana Rao Gaikwad and the 60th birthday of his son Ramakrishna on the same day with my family … felt blessed to shower gold on this golden heart which made me who I am today ???????? thankful to god. pic.twitter.com/s8npLIzjHG
— Rajinikanth (@rajinikanth) February 19, 2023
रजनीकांत द्वारा शेयर की गई इस खूबसूरत तस्वीर में उनका पूरा परिवार एक साथ नजर आया। इस तस्वीर में रजनीकांत अपने भाई सत्यनारायण राव का स्पेशल जन्मदिन मनाते और उन पर सोने के सिक्कों की बौछार करते दिखे। तस्वीर में उनकी पत्नी लता भी उनके साथ उनकी इस खुशी को साझा करती नजर आई। यह तस्वीर बेहद खूबसूरत और भावुक कर देने वाली है।
इस फिल्म में नजर आने वाले है रजनीकांत
बात रजनीकांत के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें कि 72 साल के रजनीकांत अभी भी अभिनय के पर्दे पर लीड रोल में नजर आते हैं। रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जेलर को लेकर काफी बिजी हैं। जेलर के निर्माताओं ने फिल्म का पहला टीजर लॉन्च कर दिया है। टीजर में रजनीकांत मुथुवेल पांडियन के रूप में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 14 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के टीजर में रजनीकांत का अवतार देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है।