रजनीकांत ने भाई के जन्मदिन पर की सोने की बारिश! इमोशनल नोट से लुटा फैंस का दिल

Rajnikant Brother Birthday: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक अपने दमदार अभिनय और अलग-अलग एक्शन मूव्स से हर किसी को अपना दीवाना बना लेने वाले रजनीकांत सिर्फ अभिनय के परदे से ही प्यार नहीं करते, बल्कि अपने परिवार से भी बहुत प्यार करते हैं जिसकी झलक वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए दिखाते रहते हैं। आज रजनीकांत के भाई सत्यनारायण राव का 80 वां जन्मदिन है। रजनीकांत ने अपने भाई के जन्मदिन पर न सिर्फ बेहद भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा, बल्कि इस दौरान कुछ इस अंदाज में उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया जिसे पढ़ने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी भावुक हो गए।

Rajnaikant Brother

स्पेशल अंदाज में रजनीकांत ने मनाया भाई का जन्मदिन

रजनीकांत ने अपने बड़े भाई सत्यनारायण के 80वें जन्मदिन पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर को साझा करते हुए लिखा- अपने भाई सत्यनारायण राव गायकवाड का 80वां जन्मदिन और उनके बेटे रामकृष्ण का 60वां जन्मदिन एक ही दिन अपने परिवार के साथ बनाने की खुशी मिली। इस सुनहरे दिन पर सोने की बौछार कर धन्य महसूस किया… जिसने मुझे वह बनाया, जो मैं आज हूं… भगवान का शुक्र है।

रजनीकांत द्वारा शेयर की गई इस खूबसूरत तस्वीर में उनका पूरा परिवार एक साथ नजर आया। इस तस्वीर में रजनीकांत अपने भाई सत्यनारायण राव का स्पेशल जन्मदिन मनाते और उन पर सोने के सिक्कों की बौछार करते दिखे। तस्वीर में उनकी पत्नी लता भी उनके साथ उनकी इस खुशी को साझा करती नजर आई। यह तस्वीर बेहद खूबसूरत और भावुक कर देने वाली है।

Rajnikant

इस फिल्म में नजर आने वाले है रजनीकांत

बात रजनीकांत के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें कि 72 साल के रजनीकांत अभी भी अभिनय के पर्दे पर लीड रोल में नजर आते हैं। रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जेलर को लेकर काफी बिजी हैं। जेलर के निर्माताओं ने फिल्म का पहला टीजर लॉन्च कर दिया है। टीजर में रजनीकांत मुथुवेल पांडियन के रूप में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म 14 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के टीजर में रजनीकांत का अवतार देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।