KL Rahul And Athiya Shetty: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने इसी साल 23 जनवरी को शादी की है। शादी के बाद से अथिया शेट्टी और केएल राहुल की जोड़ी लगातार खबरों के गलियारों में छाई हुई है। बता दे बीते दिनों ही अथिया को बिना मंगलसूत्र और बिना सिंदूर के जब पैपराजी ने सपोर्ट किया, तो उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई और इसके बाद उन्हें काफी खरी-खोटी सुननी पड़ी। हल्की ये बात अलग है कि शादी के बाद जब भी अथिया को मीडिया के कैमरे में देखा गया तो वह हर बार सिंपल लुक में ही नजर आई। वही अथिया शेट्टी के इस बर्ताव को लेकर अब खुद उनके पति केएल राहुल ने इंटरव्यू में एक बड़ा खुलासा किया, जिसमें उन्होंने अथिया शेट्टी को अड़ियल बताया।
आथिया-केएल राहुल ने खोलें एक-दूसरे के राज
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे मुलाकाते बढ़ने लगी और प्यार परवान चढ़ा। दोनों ने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और बाद में शादी करने का फैसला किया। वही हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान राहुल और अथिया शेट्टी ने एक दूसरे को लेकर खुलकर बात की और साथ ही एक दूसरे के कई राज भी खोलें।
आथिया-केएल राहुल में कौन है ज्यादा जिद्दी?
इस दौरान इंटरव्यू में जब दोनों से यह पूछा गया कि आप दोनों में से कौन ज्यादा जिद्दी है, तो दोनों ने तुरंत ही एक-दूसरे की ओर इशारा करते हुए जवाब दिया, जिस पर केेएल राहुल ने कहा कि निश्चित तौर पर अथिया ही ज्यादा जिद्दी है… जो भी इन्हें जानते हैं उनसे पूछ लीजिए… वह यही बात कहेंगे कि अथिया ज्यादा जिद्दी है। इसके बाद अथिया ने केएल राहुल से पूछ लिया कि- क्या आप जानते हैं कि मैं किस से डरती हूं और किसके ज्यादा करीब हूं…? इसके जवाब में केएल राहुल ने कहा कि पूरा परिवार आप से डरता है… और आप सबसे ज्यादा अपनी मां माना शेट्टी के करीब है।
कौन पहले बोलता है ‘सॉरी’
सवाल-जवाब के इस दौर में यह तो साफ नजर आ रहा था कि दोनों के बीच बेहद खास और क्यूट बोर्डिंग है। वही इंटरव्यू के दौरान जब दोनों में से बेहतर ड्राइवर कौन है…? यह सवाल उठा तो अथिया ने केएल राहुल की तरफ इशारा करते हुए उन्हें बेहतर ड्राइवर बताया। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के सॉरी कार्ड का राज भी खोल दिया। दरअसल जब इंटरव्यू में यह पूछा गया कि लड़ाई होने के बाद दोनों में से पहले सॉरी कौन बोलता है, तो इस दौरान केएल राहुल और अथिया दोनों इस बात पर सहमत नजर आए कि अथिया सॉरी बोलकर मामले को सुलझा देती है।