कभी पवन सिंह-अक्षरा सिंह कैमरे के पीछे थे काफी क्लोज, एक-दूसरे को बाहों मे भरे video हो रहा वायरल

Pawan Singh And Akshara Singh: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह और भोजपुरी की फैशन क्वीन अक्षरा सिंह की जोड़ी एक दौर में भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर जोड़ी मानी जाती थी। दोनों जिस भी गाने या फिल्म में साथ नजर आते वह सुपरहिट साबित होता। इतना ही नहीं उन दिनों पवन सिंह और अक्षरा के अफेयर के चर्चे भी हर दिन खबरों के गलियारों में सुर्खियां बटोरते नजर आते थे। कहा जाता था कि यह जोड़ी सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी काफी रोमांटिक है। दोनों की रियल लाइफ केमिस्ट्री के चर्चे कई बार शूट की लोकेशन से भी काफी वायरल हो चुके हैं। हाल फिलहाल उनके डांस रिहर्सल का एक रोमांटिक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फैंस के पुराने दिनों की याद को ताजा कर दिया है।Pawan Singh And Akshara Singh

 

वायरल हुआ पवन-अक्षरा का रोमांटिक रिहर्सल वीडियो

पवन सिंह और अक्षरा दोनों का ब्रेकअप हो चुका है और दोनों अपनी निजी जिंदगी में आगे भी बढ़ चुके हैं। बात दोनों के प्रोफेशनल करियर की करें तो बता दें कि दोनों की जोड़ी आज अभिनय के पर्दे पर अलग-अलग चेहरों के साथ नजर आती है, लेकिन आज भी उनके फैंस पवन और अक्षरा की जोड़ी को साथ देखना बेहद पसंद करते हैं और इस बात का इंतजार भी करते हैं कि शायद दोनों कभी एक बार फिर से साथ नजर आए।

इस उम्मीद में सोशल मीडिया पर पवन और अक्षरा का एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक डांस रिहर्सल का है, जिसमें दोनों के बीच की शानदार केमिस्ट्री लोगों का दिल जीतती नजर आ रही है। इस वीडियो को देखने के बाद एक बार फिर आपको पवन और अक्षरा की जोड़ी याद आ जाएगी और आप उस जोड़ी पर अपना प्यार न्यौछावर करने के लिए बेताब हो जाएंगे। इस वायरल वीडियो में अक्षरा सिंह पवन के साथ कई कोजी पोज देती भी नजर आई है।

क्यों टूट गई पवन-अक्षरा की जोड़ी?

एक दौर में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे फेवरेट जोड़ी कही जाने वाली पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी टूट चुकी है। दोनों का 2 साल पहले ब्रेकअप हो गया था। इस दौरान जब पवन सिंह ने शादी की तो दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया। हैरानी वाली सबसे बड़ी बात यह रही कि ब्रेकअप के बाद दोनों एक-दूसरे पर काफी बड़े-बड़े इल्जाम लगाते नजर आए। प्रोफेशनल करियर में ही नहीं, बल्कि निजी जिंदगी में भी दोनों ने एक-दूसरे से पूरी तरह से मुंह मोड़ लिया।

Pawan Singh And Akshara Singh

बता दे इन दिनों पवन और अक्षरा दोनों अपने-अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर बिजी है। हाल-फिलहाल इंटरनेट पर जहां अक्षरा सिंह का म्यूजिक वीडियो टिंकिया धमाल मचा रहा है, तो वहीं पवन सिंह के कई नए होली गाने भी टॉप ट्रेंड का हिस्सा बने हुए हैं।

Kavita Tiwari