Hardik Pandya Wedding: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इन दिनों ब्रेक पर चल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या के ब्रेक पर रहने की वजह उनकी शादी है। जी हां हार्दिक पांड्या एक बार फिर से शादी करने जा रहे हैं। बता दे हार्दिक पांड्या ने साल 2020 में बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से कोर्ट मैरिज की थी। दोनों एक बच्चे अगस्त के माता-पिता भी बन चुके हैं। वहीं अब हार्दिक पांड्या इस वैलेंटाइन डे पर अपनी पत्नी के साथ एक बार फिर से शादी करने वाले हैं।
शादी करने जा रहे हैं हार्दिक पांड्या
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक इस वैलेंटाइन डे पर एक बार फिर से शादी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो यह कपल उदयपुर में एक ग्रैंड सेलिब्रेशन के दौरान 14 फरवरी को सात फेरे लेगा। हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का शादी समारोह 13 फरवरी से शुरू हो जाएगा और यह 16 फरवरी तक चलेगा
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने साल 2020 में पहले कोर्ट मैरिज की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि शादी करने का फैसला जल्दबाजी में लिया, इसलिए बेहद सादे अंदाज में यह शादी हुई। वहीं अब वो लोग अपनी इस शादी को एक ग्रैंड सेलिब्रेशन के तौर पर आयोजित करना चाहते हैं। ऐसे में 14 फरवरी को होने वाली इस शादी में हल्दी, मेहंदी, संगीत सभी फंक्शन होंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह एक व्हाइट वेडिंग होगी। इसकी तैयारी पिछले साल नवंबर से ही शुरू हो गई थी।
कौन है हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक
नताशा स्टेनकोविक एक फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस है। साल 2014 में वह बिग बॉस के 8वें सीजन में भी नजर आई थी। बात नताशा के बॉलीवुड करियर की करे तो बता दे कि उन्होंने सत्याग्रह, डैडी, फुकरे रिटर्ंस जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा साल 2018 में वह शाहरुख खान की फिल्म जीरो में कैमियो रोल में नजर आई थी।
साल 2019 में नताशा ऋषि कपूर और इमरान हाशमी की फिल्म द बॉडी में भी एक आइटम सॉन्ग कर चुकी है। इन दिनों नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और इसी के जरिए अपने बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज से अपने फैंस का एंटरटेनमेंट करती है।