Gadar 2 में अमरीश पुरी की जगह नजर आयेगा ये विलन, जाने कौन होंगे सकीना के नए अब्बू

Gadar 2 Cast: साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर का डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा रहता है- मेरा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा… सनी देओल के इस तगड़े डायलॉग ने काफी धमाल मचाया था। वही सनी देओल एक बार फिर गदर 2 फिल्म में यह डायलॉग बोलते नजर आ सकते हैं। बता दें गदर फिल्म के सीक्वल गदर 2 में भी अमीषा पटेल और सनी देओल की जोड़ी एक साथ रोमांस करती नजर आएगी। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जहां एक बार फिर से आप तारा और सकीना की प्रेम कहानी को देख सकते हैं। हालांकि बता दें कि इस बार गदर 2 में आपको कुछ नए चेहरे भी दिखाई देंगे।

अमरीश पुरी की जगह गदर 2 में कौन होगा विलन?

गदर फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी। ऐसे में 22 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल गदर 2 रिलीज होने वाला है। गदर 2 से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। हालांकि बता दे की गदर फिल्म में दमदार विलेन का किरदार निभाने वाले अमरीश पुरी गदर 2 में नजर नहीं आएंगे। अमरीश पुरी के अलावा दो और चेहरे हैं, जिन्हें आप इस सीक्वल फिल्म में मिस करेंगे। बता दे अमरीश पुरी ने गदर फिल्म में सकीना के पिता अशरफ अली का किरदार निभाया था। 12 जनवरी 2005 को अमरीश पुरी का निधन हो गया था इस वजह से वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 में अमरीश पुरी की जगह मनीष वाधवा विलेन के किरदार में नजर आएंगे।

गदर 2 में नहीं दिखाई देंगे यह दो चेहरे

अमरीश पुरी के अलावा गदर 2 फिल्म में तारा सिंह के दोस्त दरमियान सिंह का किरदार निभाने वाले विवेक शौक भी इस फिल्म का हिस्सा नहीं है। दरअसल विवेक ने साल 2011 में हार्ट अटैक के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया था। ऐसे में वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं है। इसके अलावा फिल्म में न्यूजपेपर एडिटर का कैरेक्टर निभाने वाले मिथिलेश चतुर्वेदी भी इस फिल्म का हिस्सा नहीं है। बता दें उनका निधन पिछले साल ही हो गया था।

इसके अलावा इस फिल्म में आप एक और चेहरे को मिस करेंगे और यह चेहरा ओमपुरी का हैं, जिन्होंने फिल्म में नरेशन दिया था। वह भी इस बार इस फिल्म का हिस्सा नहीं है, क्योंकि साल 2017 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

कहां हुई है गदर 2 फिल्म की शूटिंग

गदर फिल्म की तरह ही गदर 2 की शूटिंग को लेकर भी लोगों में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में बता दे कि गदर 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर है। गदर 2 की शूटिंग की लोकेशंस की बात करें, तो बता दें कि इस फिल्म को 3 जगहों पर शूट किया गया है, जिनमें उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश की जगहों के नाम शामिल है। बता दे मध्य प्रदेश की 2 लोकेशन पर इस फिल्म को शूट किया गया है। फिल्म के कुछ सीन मध्यप्रदेश के मांडू शहर के पास आर्मी कैंप के पास भी शूट किए गए हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म को लेकर सामने आए इसके प्रोमो और ट्रेलर वीडियो के बाद फैंस में एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ी हुई है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।