Priyanka Chahar Choudhary: बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी यानी आज है। आज फाइनली शो को अपना विनर मिल जाएगा। बता दें शो के फाइनलिस्ट के लिस्ट में 5 लोगों के नाम शामिल है। इस लिस्ट में शिव ठाकरे, एमसी स्टैंड, शालीन भनोट, अर्चना गौतम और प्रियंका चौधरी यह 5 आज बिग बॉस विनर की ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे के आमने सामने खड़े होंगे। ऐसे में आइए हम आपको सोशल मीडिया पर बिग बॉस का विनर मान चुके प्रियंका शहर चौधरी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
कौन है प्रियंका चहर चौधरी (Who is Priyanka Chahar Choudhary)
बिग बॉस में अपनी बुलंद आवाज से लोगों के बीच छा जाने वाली प्रियंका चाहर चौधरी ने महज 18 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। प्रियंका का असली नाम परी चौधरी है, लेकिन न्यूरोलॉजिस्ट के कहने पर उन्होंने अपना नाम बदलकर प्रियंका चौधरी रख लिया था।
एक्ट्रेस बनने से पहले प्रियंका चाहर चौधरी इवेंट होस्ट का काम करती थी। इसके बाद प्रियंका को मॉडलिंग और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करने का मौका मिला। हालाकि सबसे बड़ी पहचान उन्हें टेलीविजन शो उड़ारिया से मिली। बता दे प्रियंका कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी है।
एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी है प्रियंका
प्रियंका चाहर चौधरी को लेकर यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि पंजाबी म्यूजिक वीडियो से नाम कमाने के बाद प्रियंका ने जब एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया, तो उन्होंने अपना लक सबसे पहले उल्लू एप की वेब सीरीज 3G Gaali Galoch Girls में आजमाया था। इस वेब सीरीज में काम करने का ऑफर जब प्रियंका को मिला, तो उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे इसे हां कह दिया। प्रियंका की सफलता की सबसे पहली सीढ़ी यही वेब सीरीज बनी थी।
फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं प्रियंका चाहर चौधरी
इसके बाद प्रियंका चौधरी सावधान इंडिया, ये है चाहतें और गठबंधन जैसे टीवी सीरियल में नजर आई, लेकिन असली पहचान उन्हें उड़ारियां और बिग बॉस 16 से मिली। बता दे इन टीवी शो के अलावा प्रियंका को पेंडिंग, लव-लतीफे 2 लादेन और कैंडी ट्विस्ट जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है।
कौन होगा बिग बॉस 16 का विनर
बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले आज ग्रैंड सेलिब्रेशन के साथ 7:00 बजे शुरू होने वाला है। इस ग्रैंड फिनाले के साथ ही बिग बॉस 16 को फाइनली अपना विनर मिल जाएगा, जिसके नाम की घोषणा हर बार की तरह इस बार भी शो के होस्ट सलमान खान करेंगे। बिग बॉस 16 के विनर को लेकर सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक हर कोई अपने-अपने अंदाज में अलग-अलग कयास लगा रहा है। हालांकि इस लिस्ट में सबसे टॉप पर प्रियंका चौधरी और शिव ठाकरे का नाम ही चल रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर बिग बॉस 16 के ट्रॉफी कौन अपने घर ले जाता है।