Sidharth-kiara Home: 70 करोड़ के इस नये लग्जरी घर मे रहेगें सिद्धार्थ-कियारा, यहां देखें अंदरुनी तस्वीरें

Sidharth-Kiara Home Inside Photos: बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 3 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद फाइनली 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में बेहद ग्रैंड तरीके से की गई। शादी के बाद से ही हर किसी की नजर इस नई नवेली जोड़ी पर टिकी हुई है। सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी को पसंद करने वाले लोग यह जानने के लिए बेहद बेताब है कि आखिर शादी के बाद दोनों कहां रहने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी के नए घर का एक वीडियो सामने आया है, जो इस समय इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।Sidharth-kiara Home

 

ये है सिद्धार्थ-कियारा आडवाणी का नया लग्जरी घर

सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी का यह नया घर बेहद खूबसूरत है। मुंबई के इस नए और आलीशान घर में दोनों अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करेंगे। वायरल हो रहे इस वीडियो में सिद्धार्थ और कियारा के घर की पहली झलक देख फैंस इसकी कीमत जानने के लिए बेताब हो गए हैं। बता दें कि यह मुंबई का एक बेहद शानदार और लग्जरी अपार्टमेंट है, जो हर तरह की सुख सुविधा से लैस है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने इस घर को एक हफ्ते पहले ही खरीदा था। यह सिद्धार्थ और कियारा का ड्रीम हाउस है। बता दे फिलहाल सिद्धार्थ पाली हिल के एक अपार्टमेंट में रहते हैं, लेकिन जल्द ही यह जोड़ी इस अपार्टमेंट में शिफ्ट होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी एक हफ्ते पहले ही उन्होंने इस अपार्टमेंट को फाइनल करते हुए बुक किया था। वही वायरल वीडियो में एक शख्स यह भी बताता हुआ नजर आ रहा है कि उसने एक हफ्ते पहले ही इसे खरीदा था।Sidharth-kiara Home Sidharth-kiara Home

 

70 करोड़ का है सिद्धार्थ-कियारा का घर

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के इस घर की कीमत 70 करोड रुपए बताई जा रही है। बता दे यह घर हर तरह की सुख सुविधा से लैस है। वही इस घर की खूबसूरती ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है। बता दे इस घर का नाम ‘नायर हाउस’ है, जो बंगले के बाहर लगी प्लेट पर लिखा हुआ है। इसका इंटीरियर कियारा और सिद्धार्थ ने मिलकर पहले ही तय कर लिया था। बता दे ये घर मुंबई के पाली हिल में है। सी-फेसिंग इस अपार्टमेंट की खूबसूरती सोशल मीडिया पर ना सिर्फ चर्चा का विषय बनी हुई है, बल्कि इसकी कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

Kavita Tiwari