‘तुम बिन’ की एक्ट्रेस ने सादगी से जीता लोगों दिल, चकाचौंध की दुनिया छोड़ आज पति के साथ बेच रही बिस्कुट-नमकीन

Sandali Sinha Life Style And Family: बॉलीवुड इंडस्ट्री को चकाचौंध की दुनिया कहा जाता है, जहां हर दिन कई तरह के उतार-चढ़ाव के किस्से और कहानियां सामने आते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे रहे हैं, जो एक ही रात में फर्श से अर्श पर पहुंच गए, तो वहीं दूसरी ही रात अचानक वह अर्श से फर्श पर आ गए। इस लिस्ट में कई सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने एक ही फिल्म से स्टारडम का वह मुकाम कमाया जो बड़े-बड़े सितारों के पास में ही था। लेकिन इसके बावजूद भी अचानक से वह गुमनामी के सितारों में खो गए। इस लिस्ट में एक नाम ‘तुम बिन’ फिल्म से मशहूर हुई एक्ट्रेस ‘संदली सिन्हा’ का भी है, जो इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप अदाकारा बन गई थी, लेकिन इसके बावजूद इस फिल्म के बाद अचानक से कहीं गुम हो गई।

Sandali Sinha Husband

बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली है संदली सिन्हा

‘तुम बिन’ फिल्म से रातों-रात स्टार बनीं सांदली सिन्हा बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली है। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की थी। वह शुरू से ही डॉक्टर बनने का सपना देखती थी, लेकिन बड़े होने के बाद फैशन इंडस्ट्री में दिलचस्पी आई, तो मॉडलिंग की दुनिया को अपना करियर बना लिया और उसके बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा।

Sandali Sinha Debut Filmसोनू निगम की एल्बम से की करियर की शुरुआत

सांदली सिन्हा ने सबसे पहले सोनू निगम के म्यूजिक वीडियो एल्बम दीवाना में काम किया। इसके बाद वह साल 2001 में फिल्म तुम बिन में नजर आई। उनकी बॉलीवुड डेब्यु फिल्म सुपरहिट साबित हुई और सांदली रातों-रात स्टार बन गई। हालांकि इस फिल्म के बाद उनकी कुछ और फिल्में आई, लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। ऐसे में साल 2005 में उन्होंने बिजनेसमैन किरण सालस्कर से शादी कर ली और चकाचौंध की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

Sandali Sinha Family

आज सांदली और किरण सालस्कर के दो बच्चे हैं और वह अपने परिवार के साथ बेहद सादा जीवन जीना पसंद करती है। आखरी बार उन्हें मीडिया के कैमरे के सामने साल 2016 में उनकी फिल्म ‘तुम बिन’ के सीक्वल ‘तुम बिन 2’ के दौरान गेस्ट अपीरियंस में देखा गया था। पहली फिल्म की तरह इस फिल्म को भी अनुभव सिन्हा ने ही डायरेक्ट किया था। हालांकि इस फिल्म को दर्शकों से कुछ खास अच्छा रिस्पांस नहीं मिला।

Sandali Sinha Family

बेकरी का बिजनेस करती है सांदली सिन्हा

फिल्मों से दूरी बनाने के बाद आज वह अपने पति के साथ मिलकर उनके बिजनेस कारोबार को आगे बढ़ा रही है। बता दे उन्होंने अपनी एक बेकरी शॉप भी शुरू की है, जिसमें वह स्नेक्स, बिस्कुट, नमकीन और केक के जैसी चीजों को बेचती है। बता दे संदली सिन्हा की आज मुंबई में एक बेहद पॉपुलर शॉप है। उनकी शॉप का नाम कंट्री ऑफ ओरिजिन है, जिसकी मुंबई में 3 ब्रांच है। बता दे यह ब्रांच नेपियन सी रोड, बांद्रा और जुहू में है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।