Smriti Irani: कभी रेस्टोरेंट में फर्श साफ करती थी स्मृति ईरानी, इन दो महिलायों की वजह से बदली किस्मत

Smriti Irani Life Story: स्मृति ईरानी का असली नाम स्मृति मल्होत्रा है। उनका जन्म 23 मार्च 1976 को दिल्ली के एक साधारण परिवार में हुआ था। स्मृति 16 साल की थी तभी एक्ट्रेस बनने का सपना लेकर मुंबई आ गई थी। साल 1998 में स्मृति मिस इंडिया कंपटीशन के टॉप-5 में जगह बनाने में भी कामयाब रही, हालांकि वह यह कंपटीशन नहीं जीत पाई थी। इसके बाद स्मृति ईरानी मिका सिंह के एल्बम सॉन्ग ‘सावन में लग गई आग’ और ‘बोलियां; में परफॉर्म करती नजर आई। यहां से शुरू हुआ स्मृति ईरानी के मॉडलिंग करियर का सफर एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के तुलसी किरदार से हर घर में अपनी एक अलग पहचान के साथ कामयाबी के सफर पर चल पड़ी और आज स्मृति ईरानी देश की कैबिनेट मंत्री के तौर पर दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान रखती है।

Smriti Irani

स्मृति ईरानी का परिवार

स्मृति ईरानी का जन्म दिल्ली में एक साधारण परिवार में हुआ था। स्मृति अपने तीन बहनों में सबसे बड़ी थी। वह बचपन से ही RSS की सदस्य रही है और ऐसा इसलिए क्योंकि उनके दादा संघ के कार्यकर्ता थे और उनकी मां उस समय जनसंघ की सदस्य हुआ करती थी। स्मृति ईरानी ने होली चाइल्ड ऑक्जिलियम स्कूल से अपने शुरुआती पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ओपन स्कूल लर्निंग में एडमिशन ले लिया था।

Smriti Irani

फैशन इंडस्ट्री के साथ शुरू किया था करियर

स्मृति ईरानी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में फैशन इंडस्ट्री के जरिए कदम रखा था। इस बात का खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। जब स्मृति ईरानी ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वह 1998 में फैमिना मिस इंडिया कंपटीशन का हिस्सा थी। इस दौरान उनका सिलेक्शन टॉप 5 में हुआ था, लेकिन फाइनल नहीं जीत पाई थी। यहीं से उन्होंने मन बना लिया था कि वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ही काम करेंगी।

Smriti Irani

मिस इंडिया कंपटीशन हारने के बाद उन्होंने मुंबई में नौकरी करना शुरू कर दिया। सबसे पहले उन्होंने जेट एयरवेज में फ्लाइट अटेंडेंट के पद के लिए अप्लाई किया, लेकिन यहां भी उनका सिलेक्शन नहीं हुआ। इसके बाद कई मॉडलिंग ऑडिशन भी दिए लेकिन रिजेक्शन ही हाथ लगी। आखिरकार उन्हें एक प्राइवेट नौकरी मिली, जहां स्मृति ईरानी को एक फेमस रेस्टोरेंट में फर्श साफ करने का काम मिला। हालांकि इस नौकरी से रहने का खर्चा, खाने-पीने का खर्चा यह सब निकालना स्मृति के लिए मुश्किल हो रहा था।

एकता के शो से पलटी किस्मत

इसके बाद स्मृति ईरानी की किस्मत तब पलटी जब उनकी जिंदगी में एकता कपूर की एंट्री हुई और एकता कपूर ने उन्हें क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल में तुलसी का किरदार ऑफर किया। इसके बाद से स्मृति ईरानी को हर घर में अपनी एक अलग पहचान मिली। इस शो के जरिये स्मृति ईरानी ने इंडियन टेलिविजन अकैडमी अवॉर्ड्स के 4 इंडियन टेली अवॉर्ड्स और 8 स्टार परिवार अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे।

Smriti Irani

कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी है स्मृति ईरानी

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल के अलावा स्मृति ईरानी कई और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी है। साल 2001 में वह पौराणिक सीरियल रामायण में सीता के किरदार में नजर आई थी। इसके अलावा उन्होंने साल 2007 में विरुद्ध सीरियल किया था और इसी दौरान वह तीन बहू रानियां में भी नजर आई थी। साल 2013 में स्मृति ईरानी का एक और टीवी सीरियल आया जिसका नाम था एक थी नायिका था।

स्मृति ईरानी और जुबिन इरानी की पहली मुलाकात

होटल में काम करने के दौरान ही स्मृति ईरानी की मुलाकात मोना ईरानी से हुई थी। स्मृति ईरानी के मुश्किल सफर में मोना ईरानी ने उन्हें अपने घर पर रहने का ऑफर दिया था, जिसे मंजूर करने के बाद स्मृति ईरानी उनके घर आकर रहने लगी थी। यहीं पर स्मृति और जुबिन की पहली मुलाकात हुई थी। बता दे मोना ईरानी जुबिन ईरानी की पहली पत्नी थी। मोना ईरानी से तलाक लेने के बाद जुबिन ईरानी ने स्मृति ईरानी से दूसरी शादी की थी।

Kavita Tiwari