दुल्हन बनीं कियारा, पिंक लंहगे में सिद्धार्थ मल्होत्रा पर गिराइयां बिजलियां, यहां देखें शादी की तस्वीरें

Kiara Advani And Sidharth Malhotra Wedding: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 7 फरवरी को फाइनली शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में बेहद ग्रैंड तरीके से हुई। शादी में दोनों के परिवार वालों के अलावा कुछ करीबी और बॉलीवुड के कुछ दिग्गज शामिल हुए, जहां दोनों ने सात फेरे लेते हुए अपने नए जीवन की शुरुआत की। शादी की सबसे खास बात यह रही कि इस दौरान कियारा लाल नहीं, बल्कि गुलाबी रंग के लहंगे में नजर आई। इतना ही नहीं उन्होंने पंजाबी वेडिंग में भी लाल के बजाय गुलाबी चूड़ी पहने थे, जोकि सबसे हटकर रहा।

Kiara Advani And Sidharth Malhotra

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की तस्वीरें

शादी के कुछ देर बाद ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फर्स्ट वेडिंग फोटोज शेयर कर फैंस के साथ अपनी खुशखबरी को साझा किया। शादी के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा जहां गोल्डन एंब्रॉयडरी वाली ऑफ वाइट शेरवानी में नजर आए, तो वही कियारा पिंक लहंगे में काफी रॉयल ब्राइडल लग रही थी।

Kiara Advani And Sidharth Malhotra

7 फरवरी की रात सिद्धार्थ और कियारा अपनी वेडिंग तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा- अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है… हमें आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। बता दे सिड-कियारा की लव केमिस्ट्री शेरशाहं फिल्म से शुरू हुई थी और तब से कपल को एक साथ देखने के लिए फैंस बेताब थे।

Kiara Advani And Sidharth Malhotra

बेहद ग्रैंड रही सिड-कियारा की शादी

सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी की शादी की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं।  यह शादी काफी शाही अंदाज से की गई थी, जिसमें खासतौर पर दिल्ली से बैंड वालों को बुलाया गया था। वीडियो में सूरजगढ़ पैलेस के अंदर जाते बैंड बाजे वाले भी काफी अलग और स्टाइलिश लुक में नजर आए। इतना ही नहीं वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड और सिद्धार्थ के टीम मेंबर्स पूरी सिक्योरिटी का भी खासतौर पर ख्याल रखा। Kiara Advani And Sidharth Malhotra Wedding

 

बॉलीवुड ने की सिद्धार्थ-कियारा की शादी में एंट्री

सिद्धार्थ और कियारा की शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के भी कई दिग्गज शामिल हुए। इसमें फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से लेकर फिल्म निर्माता करण जौहर एक्ट्रेस, जूही चावला एपने पति जय मेहता के साथ पहुंची। इसके अलावा शादी में अरमान जैन, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, मेकअप आर्टिस्ट स्वर्ण रेखा, गुप्ता हेयर ड्रेसर अमित ठाकुर, म्यूजिक डीजे गणेश, और ईशा अंबानी भी अपने पति आनंद पीरामल के साथ शादी में पहुंची।

Kavita Tiwari