Shweta Bachchan: शादी के बाद अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता ने की थी टीचिंग की नौकरी, इतनी थी सैलरी

Shweta Bachchan Salary: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने भले ही बॉलीवुड में डेब्यू ना किया हो, लेकिन उनकी पॉपुलरिटी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है। श्वेता बच्चन नंदा हमेशा किसी न किसी कारण सुर्खियों का केंद्र बनी ही रहती है। हाल फिलहाल श्वेता एक नई वजह से सुर्खियों में है। श्वेता बच्चन नंदा की शादी बिजनेसमैन निखिल नंदा से हुई थी, लेकिन इन सबके बावजूद हाल ही में श्वेता नंदन बच्चन ने एक ऐसा खुलासा किया जिसने इस सभी को चौंका दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह शादी के बाद किंडर गार्डन में बताओ टीचर काम कर चुकी है, जिसके लिए उन्हें बहुत कम सैलरी मिलती थी।

shweta bachchan and navya naveli nanda

टीचर की नौकरी कर चुकी है अमिताभ बच्चन की लाडली श्वेता

श्वेता बच्चन नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा इन दिनों अपने पॉडकास्ट व्हाट द हेल नव्या को लेकर लगातार चर्चाओं में है। हाल ही में नव्या नवेली ने अपना लेटेस्ट एपिसोड अपनी मां श्वेता के साथ किया है। इस दौरान उन्होंने अपनी मां श्वेता की शादी के शुरुआती दिनों और परिवार की आर्थिक समस्याओं को लेकर खुलकर बात की। श्वेता ने बताया कि उन्होंने शादी के बाद अपना करियर एक किंडरगार्डन टीचर के तौर पर शुरू किया था और इसके बदले उन्हें 3000 रुपए की सैलरी मिलती थी।

shweta bachchan and navya naveli nanda

अभिषेक बच्चन से लेने पड़े थे पैसे उधार

श्वेता बच्चन ने पॉडकास्ट के इस लेटेस्ट एपिसोड में यह भी बताया कि उन दिनों से पहले भी वह खाना खरीदने के लिए न केवल स्कूल में बल्कि कॉलेज में भी भाई अभिषेक से पैसे उधार लिया करती थी। उन्होंने कहा जब आप बोर्डिंग स्कूल में होते हैं, तो खाना है एक ऐसी चीज होता है जिसके बिना नहीं जी पाते हैं। मुझे इसके बारे में कभी भी नहीं बताया गया था… फिर जब शादी हुई और मैं दिल्ली में रहने लगी तो मैं किंडरगार्डन में लर्निंग के तौर पर असिस्टेंट टीचर की नौकरी करने लगी। मेरे ख्याल से उस समय मुझे सिर्फ ₹3000 की सैलरी मिलती थी और मैं उसे बैंक में डाल दिया करती थी।

shweta bachchan and navya naveli nanda

बेटी नव्या रखती है घर के खर्च का ब्यौरा

इस दौरान श्वेता बच्चन नंदा ने अपने रोजाना के खर्चों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा मैं इन दिनों अपने रोजाना के खर्चों को बहुत मैनेज कर लिया करती थी। इस दौरान श्वेता ने अपनी बेटी नव्या नवेली का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि- उन दिनों मेरी बेटी एक्सल शीट पर घर के खर्चे का रखरखाव करती थी। हालांकि अब भी मैं अपने बिजनेस के फाइनेंस को नहीं संभालती हूं, लेकिन अब मैं सब कुछ बखूबी समझ जाती हूं। मुझे बहुत खुशी है कि नव्या और अगस्त मेरे दोनों बच्चे मेरे साथ है। दोनों बहुत ही जागरूक है… आज भी हमारे घर में मेरी बेटी नव्या ही रोजमर्रा के जीवन के खर्चो को मैनेज करती है… मैं बस उनकी बनाई एक्सेल शीट पर अपनी नजर रखती हूं।

Kavita Tiwari