Rajpal Yadav Wife And Daughter: बॉलीवुड इंडस्ट्री में बतौर कॉमेडियन अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजपाल यादव 52 साल के हो गए हैं। राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था। राजपाल यादव को बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में उनकी यूनिक कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है। बता दे राजपाल यादव ने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में फिल्म दिल क्या करे से की थी। इस फिल्म में वह एक स्कूल वॉचमैन के किरदार में नजर आए थे और इसके बाद शुरू हुआ उनकी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग का सफर लोगों को इतना पसंद आया कि वह आज भी इस प्लेटर पर काम करते नजर आते हैं।
बॉलीवुड में अपने कॉमिक टाइमिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले राजपाल यादव ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरी है। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि राजपाल यादव की पत्नी राधा उम्र में उनसे 9 साल छोटी है। इतना ही नहीं दोनों की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है।
उम्र में छोटी पर हाइट में लंबी है राजपाल यादव की पत्नी
राजपाल यादव की हाइट बेहद कम है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह 5 फुट 2 इंच के हैं। एक इंटरव्यू के दौरान खुद राजपाल यादव ने बताया था कि मेरी पत्नी मुझसे उम्र में भले ही 9 साल छोटी हो, लेकिन असलियत में वह मुझसे 1 इंच लंबी है। राजपाल यादव की पत्नी राधा बेहद खूबसूरत है। राधा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुकी है। बता दे राधा राजपाल यादव की दूसरी पत्नी है।
कैसे हुई थी राजपाल यादव और राधा की मुलाकात
राजपाल यादव साल 2002 में फिल्म द हीरो लव स्टोरी ऑफ स्पाय की शूटिंग के लिए कनाडा गए थे। यहां पर दोनों के एक कॉमन फ्रेंड ने दोनों को मिलवाया था। इस दौरान दोनों की पहली मुलाकात कनाडा के कैलगिरी शहर के एक कॉफी शॉप में हुई थी। पहली ही मीटिंग के दौरान दोनों के बीच अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक कई बातें हुई।
इस दौरान राजपाल यादव ने राधा के साथ 10 दिन गुजारे। इन 10 दिनों में दोनों के बीच बातों और मुलाकातों का सिलसिला चलता रहा और दोनों के बीच प्यार हो गया। 10 दिन पूरे होने के बाद जब राजपाल यादव इंडिया आ गए, तो इंडिया आने के बाद भी दोनों की दोस्ती नहीं टूटी और दोनों एक-दूसरे से फोन पर जुड़े रहे।
2003 में राजपाल यादव ने की दूसरी शादी
लगातार दोनों की बातों का सिलसिला जारी रहा। 10 महीने बाद राधा भी इंडिया शिफ्ट हो गई। इसके बाद दोनों ने 10 जून 2003 को शादी कर ली। बता दे राजपाल यादव की शादी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के भी कई कलाकार शामिल हुए थे। इस लिस्ट में आशुतोष राणा और उनकी पत्नी रेणुका राणा का नाम भी शामिल है।
तीन बेटियों के पिता है राजपाल यादव
बता दे राजपाल यादव और राधा की दो बेटियां हैं। इसके अलावा राजपाल यादव की एक बेटी उनकी पहली पत्नी करुणा से भी है, जिसका नाम ज्योति है। दरअसल राजपाल यादव की पहली पत्नी का निधन उनकी बेटी ज्योति के जन्म के तुरंत बाद हो गया था। तब राजपाल यादव ने अकेले ही कुछ समय तक अपनी बेटी की परवरिश की। हालांकि दूसरी शादी के बाद राधा ने ही ज्योति की भी परविश की।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024