Siddharth Malhotra Networth: करोड़ों के मालिक है कियारा के दुल्हे राजा सिद्धार्थ मल्होत्रा, लग्जरी गाडियों और बाइक के हैं शौकीन

Siddharth Malhotra Networth And Car Collection: केएल राहुल और आथिया शेट्टी के बाद अब जल्द ही बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों 6 फरवरी को जैसलमेर के सूर्या पैलेस में बेहद ग्रैंड तरीके से शादी कर रहे हैं। शादी की तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शादी के प्री वेडिंग फंक्शन 4 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। ऐसे में आइए हम आपको बताते है कि कियारा के दूल्हे राजा सिद्धार्थ मल्होत्रा की टोटल नेटवर्थ क्या है… और साथ ही बताते हैं कि करोड़ों की संपत्ति के मालिक सिद्धार्थ मल्होत्रा का कार कलेक्शन कैसा है?

सिद्धार्थ मल्होत्रा का बॉलीवुड सफरनामा

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनीं फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आए। वही बात कियारा के साथ उनकी फिल्म की करें तो बता दें कि इन दोनों ने फिल्म शेरशाहं में एक साथ काम किया था। इसी के साथ शुरू हुई दोनों की लव केमिस्ट्री अब उनकी निजी जिंदगी में सात फेरों के बंधन में बंधेगी।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की नेटवर्थ

वही बात सिद्धार्थ मल्होत्रा की नेटवर्थ की करें तो बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ की नेटवर्ख 10 मिलियन यानी करीबन 75 करोड़ रुपए की है। सिद्धार्थ बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े अभिनेताओं में से एक है। फिल्मों के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा कई बड़े फैशन शो जैसे न्यूयॉर्क, मिलान, पेरिस और कई अन्य शो में रैंप वॉक कर भी भारी-भरकम कमाई करते हैं।

एक फिल्म के लिए कितनी फीस लेते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा की हर महीने की कमाई 5 करोड़ से भी ज्यादा है। इस हिसाब से वह सालाना 6 करोड रुपए कमाते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्मों और मॉडलिंग के अलावा कई ब्रांड का एंडोर्समेंट कर भी लाखों की कमाई करते हैं। बता दे सिद्धार्थ मल्होत्रा न्यूजीलैंड टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। सिद्धार्थ अपनी फिल्मों के लिए 5 से 7 करोड रुपए फीस चार्ज करते हैं। साथ ही बता दें कि वह एक ऐड शूट के लिए 2 से 3 करोड़ रुपए लेते हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा का कार कलेक्शन

करोड़ों की कमाई करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन है। उनके कार के बेड़े में कई लग्जरी गाड़ियां और कई लग्जरी बाइक खड़ी है। इस लिस्ट में हार्ले डेविडसन है, जिसकी कीमत 14 लाख रुपये हैं। इसके अलावा उनके पास एक रेंज रोवर कार के साथ-साथ एसयूवी, मर्सिडीज बेंज एमएल 3504 मैटिक कार भी है। बात सिद्धार्थ के घर की करें तो मालूम हो कि उनका मुंबई के पाली हिल इलाके में बेहद आलीशान घर है, जिसे गौरी खान ने डिजाइन किया है।

बता दें सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी। पहली फिल्म सुपरहिट साबित हुई, लेकिन इसके बाद उनकी कुछ फिल्में लगातार फ्लॉप रही। इन सबके बावजूद सिद्धार्थ मल्होत्रा इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में से एक है।

Kavita Tiwari