मैच देखने ग्राउंड में पहुंचे सीएम योगी, जीत के बाद हार्दिक को इस अंदाज में दी बधाई, वायरल हुई तस्वीरें

CM Yogi And Hardik Pandya: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा T20 मुकाबला खेल मैदान में उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने बल्ले का जादू दिखाते हुए 6 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से फिलहाल बराबर कर लिया है। ऐसे में अब यह तो साफ है कि इस सीरीज का नतीजा आखिरी मैच के बाद ही क्लियर होगा। बता दे T20 सीरीज का यह दूसरा मुकाबला बेहद दिलचस्प था, जिसे देखने के लिए खुद मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे। मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 99 रन बनाए थे और भारत के सामने 100 रनों का लक्ष्य रखा था।

CM Yogi And Hardik Pandya

भारत ने 6 विकेट से दर्ज की जीत

इसके बाद 100 रनों के लक्ष्य को पूरा करने मैदान में उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने 19.5 ओवरों में 101 रनों के साथ जीत दर्ज की और 6 विकेट से न्यूजीलैंड को करारी मात देते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। इस दौरान मैच में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने अपने धीरज के साथ आखिरी ओवर में काफी संभलकर मैच खेला और भारत की जीत दर्ज कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अपना मुरीद बना लिया।

मैच देखने मैदान में पहुंचे योगी आदित्यनाथ

इस दौरान न्यूजीलैंड और भारत का मैच देखने योगी आदित्यनाथ खुद स्टेडियम पहुंचे थे। उन्होंने पूरा मैच देखा और मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया को जीत की बधाई भी दी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस तस्वीर में योगी आदित्यनाथ हार्दिक पांड्या को फूलों का गुलदस्ता देते हुए बधाई देते नजर आ रहे हैं। बता दे इस सीरीज के कप्तान हार्दिक पांड्या है।

India Vs NZ T20 Match

तीसरी मैंच पर टिकी सबकी निगाहें

वही बात सीरीज के आखिरी यानी तीसरे मैच की करें तो बता दे कि यह मैच 1 फरवरी को खेला जाएगा, जिस पर इस सीरीज के जीत का दारोमदार है क्योंकि फिलहाल इस सीरीज के 3 में से 2 मैच में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीतकर फिलहाल सीरीज पर अपनी बराबर की पकड़ बनाई हुई है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।