Rakhi Sawant Life Style: राखी सावंत ने हाल ही में दूसरी शादी अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुरानी (Rakhi Sawant And Adil Durrani) से की है। राखी सावंत और आदिल दुर्रानी की शादी बीते दो हफ्तों से चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं राखी की जिंदगी में आई इस नई खुशी के बाद अब उन्हें एक बड़ा झटका भी लगा है। दरअसल शनिवार रात राखी सावंत की मां जया सावंत ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। मां के निधन से राखी सावंत बुरी तरह टूट गई है। राखी सावंत के परिवार में उनकी मां के अलावा उनके भाई-बहन भी है। ऐसे में आइए हम आपको राखी सावंत की टोटल नेटवर्थ (Rakhi Sawan Net Worth) के बारे में बताते हैं, बता दे राखी सावंत करोड़ों की संपत्ति की मालकिन है। उनके पास कई लग्जरी गाड़ियों के साथ-साथ कई आलीशान प्रॉपर्टी भी है।
कई बिग बॉस के सीजन में नजर आ चुकी है राखी सावंत
राखी सावंत एक आइटम डांसर है। उन्होंने आइटम डांस के जरिए ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने नाम और पहचान बनाई है। इसके अलावा राखी सावंत बिग बॉस के कई सीजन में भी नजर आ चुकी है, जिसमें हर बार वह बिग बॉस में एंटरटेनमेंट तड़का लगाती है। ये कहना गलत नहीं होगा कि राखी सावंत बिग बॉस शो में जाने के लिए हर बार काफी एक्साइटेड रहती है। बता दे हाल ही में राखी सावंत बिग बॉस के मराठी सीजन में भी नजर आई थी। बिग बॉस एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए राखी सावंत काफी मोटी रकम वसूलती है।
राखी सावंत की नेटवर्थ
बात बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की नेटवर्थ की करें तो बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक राखी सावंत 37 करोड रुपए से ज्यादा की संपत्ति की मालकिन है। ड्रामा क्वीन राखी ने इंडस्ट्री में अपने डांसिंग टैलेंट और अपने एंटरटेनमेंट करने के तरीके से यह करोड़ों की संपत्ति खड़ी की है। राखी ने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया है। राखी इसके अलावा कई टीवी सीरियल में भी नजर आ चुकी है। राखी ने यह करोड़ों की संपत्ति अपने टैलेंट और अपनी मेहनत के दम पर ही खड़ी की है।
View this post on Instagram
राखी सावंत के पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राखी सावंत के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी भी है, जिसके मुताबिक राखी के पास मुंबई में कई फ्लैट है, जिसमें उनके पास अंधेरी और जुहू जैसे इलाकों में दो आलीशान फ्लैट है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके एक बंगले की कीमत 11 करोड़ रुपए के करीब है। इसके अलावा राखी सावंत के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी है। बता दे राखी सावंत के लग्जरी कार कलेक्शन में फोर्ड की एंडेवर और फॉक्सवैगन की पोलो कार शामिल है।