Rakhi Sawant Honeymoon Video: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत बीते कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में छाई हुई है। राखी सावंत ने हाल ही में आदिल दुर्रानी संग शादी (Rakhi Sawant And Adil Durrani Marriage) की है। वही उनकी शादी के जो सर्टिफिकेट सामने आए हैं उसके मुताबिक यह शादी 7 महीने पहले हुई थी, जिसका खुलासा उन्होंने अभी किया है। राखी सावंत की शादी की तस्वीरों के बीच इन दिनों उनका एक नया ही वीडियो (Rakhi Sawant And Adil Durrani Video Viral) सुर्खियां बटोर रहा है। यह वीडियो खुद राखी सावंत ने ही मीडिया के कैमरों के सामने दिखाया है, जिसे दिखाते-दिखाते वह खुद ही शर्म से लाल हो गई।
आदिल और राखी का हनीमुन वीडियो वायरल
राखी सावंत और आदिल दुर्रानी दोनों ही इन दिनों पैपराजी के अलग-अलग सवालों के जवाब देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान आदिल और राखी सावंत से उनकी शादी से लेकर उनके हनीमून तक से जुड़े कई अलग-अलग सवाल किए जा रहे हैं। वही हाल ही में जब पैपराजी ने दोनों को घेरा तो इस दौरान राखी के जन्मदिन और उनके हनीमून को लेकर उनसे सवाल किए गए। इस दौरान आदिल ने बताया कि उन्होंने राखी सावंत को दुबई में हनीमून पर सरप्राइज दिया था। आदिल ने अपने फोन में सरप्राइज के फोटो और वीडियो भी दिखाये।
हनीमून का वीडियो देख शर्म से लाल हुए आदिल-राखी
आदिल दुर्रानी जब पैपराजी को यह वीडियो अपने फोन में खोल कर दिखा रहे थे इस दौरान उन्होंने अपने कमरे की झलक भी दिखाई, जिसमें उनका कमरा एक हनीमून कपल की तरह सजा हुआ नजर आ रहा है। बेड पर लाल रंग के गुलाब के फूल सजे हुए हैं और साथ ही बीच में बिस्तर पर राखी सावंत के लिए कुछ सरप्राइज भी रखा हुआ है। इस दौरान आदिल जब यह वीडियो दिखाते हैं, तो राखी की नजर भी उस वीडियो पर पड़ती है और वह शर्मा कर कहती है- आप तो हनीमून का बेड दिखा रहे हैं।
View this post on Instagram
तोहफे में राखी को दिया सोने का फोन
इतना सुनते ही आदिल दुर्रानी भी शर्म से लाल हो जाते हैं और इसके बाद वह तुरंत अगला वीडियो प्ले करके दिखाते हैं, जिसमें राखी सावंत बताती हैं कि आदिल दुरानी ने उन्हें सोने का फोन तोहफे में दिया है। इस फोन को आदिल ने स्पेशली राखी के लिए डिजाइन करवाया है। वीडियो में नजर आ रहा गोल्ड का यह गिफ्ट काफी स्पेशल लग रहा है।