Rakhi Sawant Husband Adil Durrani Net Worth: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने धर्म और उम्र के हर बंधन को तोड़ते हुए खुद से 17 साल छोटे मुस्लिम बिजनेसमैन आदिल दुर्रानी से शादी (Rakhi Sawant And Adil Durrani Marriage) कर ली है। इतना ही नहीं राखी सावंत ने शादी के बाद अपना धर्म बदलने के साथ-साथ नाम भी बदल लिया है और इसी के साथ राखी सावंत अपने आदिल दुर्रानी की मल्लिका-ए-हुस्न फातिमा दुर्रानी (Fatima Durrani) बन गई है।
आदिल दुर्रानी और राखी में उम्र का फासला
राखी सावंत के काम, लाइफस्टाइल और उनकी कमाई के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन क्या आपके मन में भी यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिर 44 साल की राखी सावंत ने 27 साल के आदिल दुर्रानी से शादी क्यों की…? खुद से 17 साल छोटे बिजनेसमैन आदिल दुरानी पर राखी सावंत का दिल कैसे आया? बता दें कि आदिल दुर्रानी भी कोई मामूली शख्सियत नहीं है। उनका लाइफस्टाइल काफी रईसों वाला है और उनकी नेटवर्थ के साथ-साथ उनका कार कलेक्शन और उनका लग्जरी हाउस काफी लैविश है।
आदिल दुर्रानी की नेटवर्थ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आदिल दुर्रानी ने सबसे पहले डेजर्टलैब नाम का एक आइसक्रीम पार्लर खोला था और इसी से अपने बिजनेस करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने A.D. Think.Feel.Drive नाम से एक कार का बिजनेस भी शुरू किया। इसके जरिए वह अच्छी खासी कमाई करते हैं। आदिल दुर्रानी लैविश लाइफ स्टाइल के साथ-साथ महंगी कारों के भी शौकीन है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पालतू बिल्ली के साथ भी कई तस्वीरें साझा की है। इसके साथ ही वह अपनी फिटनेस का भी बेहद ख्याल रखते हैं और वह नियमित रूप से जिम जाते हैं।
बात आदिल दुर्रानी के शौक की करें तो बता दें कि उन्हें अपने खाली समय में घुड़सवारी करना और पेंटिंग करना बेहद पसंद है। हाल ही में आदिल दुर्रानी ने राखी सावंत को 43 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू एक्स1 कार गिफ्ट में दी थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आदिल दुर्रानी की कुल संपत्ति 7 से 8 करोड़ की है।
आदिल दुर्रानी कार कलेक्शन
बात आदिल दुर्रानी के कार कलेक्शन की करें तो बता दें कि उनके कारों के बेड़े में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और फोर्ड जैसी कई महंगी कारें खड़ी है, जिनकी कीमत करोड़ों रुपए में है।