Yamini Singh On Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह का विवादों (Pawan Singh Controversy) से गहरा नाता है। पवन सिंह हर दिन किसी न किसी वजह से चर्चाओं में छाये रहते हैं। वहीं अब पवन सिंह पर भोजपुरी इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री ने गंभीर आरोप लगाए हैं। भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह (Yamini Singh) ने पवन सिंह को लेकर न सिर्फ बड़ा स्टेटमेंट दिया है, बल्कि कई चौका देने वाले खुलासे भी किए हैं। उन्होंने कहा कि वह भोजपुरी इंडस्ट्री में कभी भी पवन सिंह (Yamini Singh allegations On Pawan Singh) के साथ काम नहीं करना चाहती है, क्योंकि वह उन्हें कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहते हैं।
यामिनी सिंह ने लगाए पवन सिंह पर गंभीर आरोप
भोजपुरी एक्ट्रेस यामिनी सिंह ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान पवन सिंह को लेकर कई चौका देने वाले खुलासे किए। उन्होंने कहा कि- मैं यह साफ करना चाहती हूं कि सभी को लगता है कि मुझे मेरी पहली फिल्म पवन सिंह ने दी थी, लेकिन ऐसा नहीं है। मुझे मेरी पहली फिल्म डायरेक्टर अरविंद चौबे ने ऑफर की थी। मुझे निकालने वाले ना पवन सिंह है और ना ही कोई डायरेक्टर था, बल्कि मैंने खुद ही इस फिल्म को छोड़ा था।
पवन सिंह पर जमकर भड़की यामिनी सिंह
अपने इस इंटरव्यू के दौरान यामिनी सिंह पवन सिंह पर जमकर भड़की और उन्होंने कहा जब मैं सेट पर आई थी, तो मैं ने पवन सिंह की तारीफ की थी। वह मेरे पसंदीदा सिंगर है, लेकिन उस समय मैं उनकी सच्चाई नहीं जानती थी। उनकी सच्चाई तब मेरे सामने आई जब उन्होंने मुझे समझौता करने के लिए कहा… जिसके बाद मैंने ठान लिया कि मैं पवन सिंह के साथ काम नहीं करूंगी। मुझे अगर गलत ही करना होगा, तो मैं हॉलीवुड ना जाऊं… वहां गलत करके आगे बढ़ जाऊं।
पवन सिंह को भक्तों को कहा ‘अंध भक्त’
इस दौरान यामिनी सिंह ने बताया कि पवन सिंह का कॉम्प्रोमाइज करने का स्टेटमेंट गंदे काम को लेकर था… वह फिल्म के सीन के बारे में नहीं था, बल्कि वह कुछ और ही कहना चाहते थे। मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती हूं… इससे विवाद होगा। मैं उनके भक्तों को बताना चाहती हूं कि- अंधभक्त ना बने… बता दे यामिनी गौतम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की वहीं अभिनेत्री हैं, जिन्होंने खेसारी लाल यादव के साथ हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो किया था और इस वीडियो के साथ वह लोगों के दिलों पर छा गई है।