Krushna Abhishek And Kashmera Shah: बीते कुछ सालों में टेलीविजन इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक के कई कपल्स सरोगेसी (Actress Who Become Surrogacy Mother) के जरिए माता-पिता बने हैं। इस लिस्ट में गौरी खान (Gauri Khan), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) से लेकर कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह का नाम भी शामिल है। अभिषेक और कश्मीरा शाह की लव केमिस्ट्री (Krushna Abhishek And Kashmera Shah Love Story) कई रियलिटी शो में नजर आ चुकी है। दोनों ने सबसे ज्यादा पॉपुलरिटी लव लॉकअप के रियलिटी शो से बटोरी थी।
14 बार मां बनने में रही नाकाम
कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने साल 2013 में शादी की थी। हालांकि दोनों साल 2017 में जाकर माता-पिता बने थे। इस दौरान दोनों ने सरोगेसी का सहारा लिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीरा शाह एक दो बार नहीं बल्कि 14 बार प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर चुकी थी, लेकिन हर बार उन्हें असफलता ही हाथ लगती थी। ऐसे में सलमान खान ने दोनों को सरोगेसी की मदद लेने की सलाह दी थी, जिसके बाद उनके घर में जुड़वा बच्चों की किलकारी गूंजी।
IVF ट्रीटमेंट भी हुआ था फेल
मुझे रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीरा शाह ने नेचुरल प्रेगनेंसी से लेकर आईवीएफ के जरिए भी प्रेग्नेंट होने की कोशिश की थी, जिसके लिए एक्ट्रेस को काफी वजन भी घटाना पड़ा था, लेकिन हर बार नाकाम कोशिश के बाद दोनों काफी परेशान हो गए। इस दौरान सलमान खान उनकी जिंदगी में एक देवदूत बनकर आए और दोनों को सरोगेसी के जरिए अपना बेबी प्लान करने की सलाह दी। सलमान खान की इस सलाह को फॉलो करने के बाद ही दोनों की झोली में माता-पिता बनने की खुशी आई।
सलमान की सलाह के बाद गूंजी किलकारी
सलमान खान की सलाह के बाद कश्मीरा और कृष्णा सरोगेसी के जरिए दो बच्चों के माता-पिता बनें। इस बात का खुलासा खुद कृष्णा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था और बताया था कि वह एक परफेक्ट बींग ह्यूमन है। सरोगेसी से कश्मीरा के मां बनने के बाद कई बार ऐसी खबरें भी आई थी कि एक्ट्रेस ने यह सब जानबूझकर लिया था, क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उनका फिगर खराब हो। वही इस तरह की खबरों के लगातार वायरल होने के बाद खुद कश्मीरा ने इन सब का खंडन किया और पूरी बात का खुलासा किया था।