Moving In With Malaika: सोहेल खान (Sohail Khan) की पूर्व पत्नी और फेमस डिज़ाइनर सीमा सचदेह (Seema Sajdeh) हाल ही में मलाइका अरोड़ा के टॉक शो मूविंग इन विद मलाइका (Malaika Arora Show) में नजर आई। इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई खास पहलू पर बात की। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान कई ऐसे चौका देने वाले खुलासे भी किए, जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। इस दौरान शो में मलाइका अरोड़ा के सामने सीमा ने सबसे बड़ा खुलासा अपने बेटे को लेकर किया और बताया कि जब पार्टी से नशे की हालत में निकली तो उनके बेटे ने उनके साथ कैसा बर्ताव किया था।
जब नशे की हालत में घर लौटी सीमा सचदेह
आपको याद ही होगा कि कुछ समय पहले सीमा सचदेह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस वीडियो में सीमा नशे की हालत में नजर आई थी। वीडियो में सीमा को देखने के बाद लोगों ने काफी अजीब कमेंट भी किए थे। दरअसल यह वीडियो करण जोहर की पार्टी के बाहर निकलने के बाद का था, जिसमें सीमा ने पैपराजी को काफी अजीब-अजीब से पोज दिए थे। इस दौरान नशे की हालत में वह कभी दीवार का सहारा लेती तो कभी लड़खड़ाती नजर आई थी। जिसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था।
ऐसा था बेटे निर्वान का रियेक्शन
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो नशे में लड़खड़ाती सीमा सचदेह को कभी दीवार का सहारा लेते तो कभी लड़खड़ाते देख लोगों ने काफी अजीबोगरीब कमेंट किए थे। कई ने उन्हें ट्रोल भी किया था। ऐसे में इस वीडियो पर उनके बेटे ने भी रिएक्शन दिया था, जिसे देखने के बाद सीमा हैरान हो गई थी।

मलाइका के शो में पहुंची सीमा सचदेह
इन दिनों मलाइका अरोड़ा का टॉक शो मूविंग इन विद मलाइका इस समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं मलाइका के शो के लेटेस्ट एपिसोड में सीमा सचदेह नजर आई हैं। मलाइका ने सीमा सचदेह से इस दौरान शो में एक सवाल पूछा- हाल ही में मैंने आपका एक वीडियो देखा था। मुझे यकीन है कि आपके बेटे ने भी वह वीडियो देखा होगा।
इस पर सीमा सचदेह ने कहा- मेरा वीडियो देखने के बाद उसने मुझे कॉल किया था। उसने वीडियो देखने के बाद मुझसे पूछा था कि वो ड्रेस क्या थी… तो मैंने बोला कि- क्या तुम्हें उस वीडियो के बारे में यही बोलना है… लेकिन ईमानदारी से कहूं तो वह वीडियो वायरल होने के बाद मैं दो-तीन दिन तक नर्क जैसा फील कर रही थी। सीमा ने अपनी इस वीडियो पर आगे कहा- मैं इससे मुकर नहीं रही हूं, हर कोई यह करता है। मैं अकेली ऐसी इडियट नहीं थी जो इस तरह चल रही थी।
मलाइका ने फिर ट्रोलर्स को सुनाई खरी-खोटी
सीमा सचदेह के जवाब को सुनने के बाद मलाइका अरोड़ा ने ताली बजाते हुए कहा आपने सिर्फ अच्छा टाइम स्पेंड किया, लेकिन लोग उस तरह नहीं देखते हैं। क्यों… क्या वह महिलाओं को बाहर निकालकर ड्रिंक करने की इजाजत नहीं देते…? अपना टाइम इंजॉय करने की परमिशन नहीं देते…. वीडियो वायरल होने के बाद आपको काफी कुछ झेलना पड़ा…. आपको काफी कुछ बोला गया। यह भी कहा गया कि- इसका कोई कैरेक्टर नहीं है, लेकिन हमें हर बात पर जज करना जैसे लोगों की आदत हो गई है। बता दे सीमा सचदेह सोहेल खान की पूर्व पत्नी है। शादी के 22 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया है। दोनों अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और अपनी जिंदगी को एंजॉय करें।