Salman Khan And Akshay Kumar: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस जोड़ियों में से एक है। यह जोड़ी कई फिल्मों में भी एक साथ नजर आ चुकी है। दोनों बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार ही नहीं, बल्कि कमाई के मामले में भी हमेशा टॉप पर रहने वाले अभिनेता है। यही वजह है कि जहां सलमान को बॉलीवुड इंडस्ट्री का दबंग कहा जाता है, तो वहीं अक्षय को बॉलीवुड इंडस्ट्री का खिलाड़ी बुलाते हैं।
क्यो रो रहे हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार और सलमान खान एक साथ मुझसे शादी करोगी और जान-ए-मन जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। अक्षय और सलमान को अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के पोस्ट पर शेयर करते देखा जाता है। वही हाल ही में अक्षय कुमार का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह कैमरे के सामने रोते दिखाई दिए। सलमान ने अक्षय के इस वीडियो पर न सिर्फ रिएक्शन दिया, बल्कि उन्हें मोटिवेट कर देने वाला एक मोटिवेशनल मैसेज भी लिखा।
View this post on Instagram
अक्षय को रोता देख भावुक हुए सलमान
सलमान खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय को मोटिवेट करने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, जिस पर सलमान ने जमकर प्यार बरसाए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे ये वायरल वीडियो एक रियलटी शो है, जिसमें अक्षय की बहन अलका भाटिया ने उन्हें एक ऑडियो मैसेज भेजा था, जिसे सुनने के बाद अक्षय न सिर्फ इमोशनल हो गए, बल्कि उनकी आंखों से आंसू भी छलक पड़े थे।
सलमान ने अक्षय के लिए लिखा मोटिवेशनल मैसेज
इस वीडियो को सलमान ने शेयर करते हुए लिखा- “मैंने अभी कुछ ऐसा देखा जिसे देखकर मुझे लगा कि इसे हर किसी के साथ शेयर करना चाहिए। भगवान आपको आशीर्वाद दें…अक्की… सचमुच में अद्भुत…. यह देख कर बहुत अच्छा लगा। फिट रहो, काम करते रहो और भगवान हमेशा तुम्हारे साथ रहे भाई…”
अक्षय ने दिया सलमान को रिप्लाई
सलमान के भेजे गए इस मोटिवेशनल मैसेज पर अक्षय ने भी अपना रिएक्शन दिया। इस दौरान अक्षय सलमान ने इस शेयर किए गए वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया। इसे पोस्ट करते हुए उन्होंने रिप्लाई में लिखा- “सच में आपके मैसेज से बहुत अच्छा लगा सलमान खान… बहुत अच्छा लगा। भगवान आप पर भी कृपा बनाए रखें, चमकते रहो।”