Extra Marital Affair in bollywood: बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री तक कई ऐसी एक्ट्रेसेस है, जिनकी जोड़ी तस्वीरों और खबरों में हमेशा परफेक्ट नजर आई, लेकिन एक समय के बाद दोनों के बीच शुरू हुए लड़ा- झगड़े, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप पर जाकर खत्म हुए। बात यहीं खत्म नहीं हुई, बल्कि दोनों के बीच यह लड़ाई झगड़े इतने बढ़ गए कि किसी ने तलाक ले लिया और कुछ तलाक की दहलीज पर खड़े हैं। इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान (Malaika Arora And Arbaaz Khan), निशा रावल-करण मेहरा (Nisha Rawal And Karan Mehra), काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) और संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) का नाम शामिल है।
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान (Malaika Arora And Arbaaz Khan)
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस जोड़ियो में से एक रह चुकी है। दोनों को एक दौर में इंडस्ट्री का पावर कपल कहा जाता था। हालांकि शादी के 19 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया और इसकी वजह मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के बीच बढ़ती नजदीकियों को बताया गया। फिलहाल अरबाज और मलाइका दोनों अलग हो गए हैं और अपनी अपनी जिंदगी में नए पार्टनर के साथ इंजॉय कर रहे हैं।
काम्या पंजाबी और बंटी नेगी (Kamya Panjabi And Bunty Negi)
टेलीविजन इंडस्ट्री की फेमस अदाकारा काम्या पंजाबी को उनके पति ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते ही तलाक दिया था। बंटी नेगी ने उन पर आरोप लगाया था कि उनका अफेयर संजय दत्त के कजिन और एक्टर निमाई बाली के साथ चल रहा है। हालांकि एक्ट्रेस ने इन आरोपों को झूठा बताया, लेकिन तलाक के बाद काम्या पंजाबी और निमाई बाली कुछ समय तक रिलेशनशिप में भी रहे।
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम (Dipika Kakar And Shoaib Ibrahim)
टेलीविजन इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने टीवी सीरियल ससुराल सिमर का के शोएब इब्राहिम से मिलने के बाद अपने पति रौनक को धोखा दिया। इसके बाद साल 2015 में अपने पति से तलाक लेने के बाद 3 सालों तक शोएब इब्राहिम को डेट किया और साल 2018 में शोएब से निकाह कर लिया।
आमिर अली और संजीदा शेख (Aamir Ali And Sanjeeda Shaikh)
संजीदा शेख और आमिर अली टेलीविजन इंडस्ट्री की फेमस जोड़ियों में से एक हुआ करती थी। हालांकि शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच लड़ाई झगड़े की खबरें भी सामने आने लगी। इसकी वजह संजीदा शेख के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को बताया गया। हालात इतने बिगड़ गए कि दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद संजीदा शेख का नाम खुले तौर पर एक्टर हर्षवर्धन राणे के साथ जुड़ने लगा। बता दें तैश की शूटिंग के दौरान संजीदा शेख और हर्षवर्धन के बीच नजदीकियां बढ़ी थी और दोनों के लव-अफेयर के चर्चे शुरू हो गए थे।
करण मेहरा और निशा रावल
निशा रावल और करण मेहरा दोनों टेलीविजन इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और एक्ट्रेस है। दोनों ने हाल ही में अपने तलाक के ऐलान के साथ एक-दूसरे पर अफेयर्स के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस दौरान जहां करण मेहरा ने निशा रावल पर अपने मुंह बोले भाई रितेश सेतिया के साथ अफेयर का आरोप लगाया है, तो वहीं निशा रावल ने भी पति पर एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर्स के साथ मार-पीट जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।