Karan Johar And Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा इन दिनों लगातार अपने रियालिटी टॉक शो मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika) को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। इसके जरिए मलाइका अपने फैंस और हेटर्स दोनों को अपनी निजी जिंदगी से जुड़े राज के बारे में बता रही हैं। मलाइका अपने इस शो के हर एपिसोड में अलग-अलग गेस्ट के साथ बात करती और अपनी जिंदगी के रास्ते पर्दे उठाती नजर आ रही हैं। मलाइका के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर संग अपनी जिंदगी को लेकर चर्चा की। इस दौरान करण जौहर (Karan Johar) ने मलाइका से उनकी निजी जिंदगी से जुड़े ऐसे-ऐसे सवाल पूछे- जिसे सुनने के बाद मलाइका शर्म से पानी-पानी हो गई।
मलाइका के शो में गेस्ट बन पहुंचे करण जौहर
करण जौहर ने इस दौरान मलाइका से उनकी सेक्स लाइफ को लेकर कई सवाल किए। करण के इन चौका देने वाले सवालों को सुनने के बाद मलाइका शर्म से लाल पड़ गई। इस दौरान करण ने अपने भी कई बेडरूम सीक्रेट्स का खुलासा किया। मूविंग इन विद मलाइका के लेटेस्ट एपिसोड में करण और मलाइका की जिंदगी के बेडरूम सीक्रेट्स में सभी को हैरान कर दिया है।
करण ने मलाइका से पूछे बेडरूम से जुड़े सवाल
मलाइका अरोड़ा के शो मूविंग इन विद मलाइका के लेटेस्ट एपिसोड में करण जौहर बतौर गेस्ट नजर आएंगे। करण जौहर और मलाइका की दोस्ती के किस्से पहले ही बॉलीवुड गलियारों में काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। वहीं अब लेटेस्ट एपिसोड में करण जौहर ने मलाइका से कई खास मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने उनसे कई सारे ऐसे सवाल पूछे जिन्हें सुनकर खुद मलाइका भी दंग रह गई। करण ने मलाइका से उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर, उनकी सेक्स लाइफ से जुड़े कई सवाल पूछे।
View this post on Instagram
लेटेस्ट एपिसोड में करण ने मलाइका से पूछा कि- क्या वह अर्जुन के साथ एक्सपेरिमेंट करती है या नहीं… इस सवाल पर मलाइका का चेहरा शर्म से लाल हो गया, लेकिन करण जौहर इसके बाद भी चुप नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने मलाइका अरोड़ा से पूछा कि- क्या वह सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करती है। वह और अर्जुन हैंडकफ्स यूज करते हैं या नहीं… इतना ही नहीं करण जौहर ने तो मलाइका से यह भी पूछ लिया कि- क्या कभी उन्होंने बेडरूम में नर्स का रोल प्ले किया है।
करण ने खोले अपने बेडरूम सीक्रेट्स
मलाइका और अर्जुन की सेक्स लाइफ से जुड़े इन सवालों के बाद खुद करण ने भी अपने बेडरूम सीक्रेट से पर्दा उठाया। करण ने बताया कि एक बार उन्होंने अपने बेडरूम में रोलप्ले के दौरान एक पुलिस वाले का किरदार निभाया है, क्योंकि वह सिंघम बनना चाहते थे।
View this post on Instagram
शादी को लेकर करण ने मलाइका से पूछा सीधा सवाल
लेटेस्ट एपिसोड में करण जौहर ने मलाइका अरोड़ा से उनके शादी के प्लान को लेकर भी सवाल किया, जिस पर मलाइका अरोड़ा ने तुरंत पलट कर जवाब दिया कि वह यह सिर्फ इसलिए पूछ रहे हैं, क्योंकि वह शादी का हिस्सा बनना चाहते हैं। मलाइका अरोड़ा और करण जौहर के बीच चली इस हॉट टॉक पर फैंस का कैसा रिएक्शन आता है… यह देखना दिलचस्प होगा।