Mira Rajput Slapped Ishaan Khatter: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनय करती नजर ना आई हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपने अभिनय के जलवे दिखाने से बिल्कुल नहीं चूकती। मीरा राजपूत बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस सेलिब्रिटी वॉइस में से एक है। उनकी पापुलैरिटी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर मीरा राजपूत के फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है। मीरा अक्सर अपने फनी फैमिली टाइम के वीडियोस को सोशल मीडिया पर साझा करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक नया वीडियो देवर इशान खट्टर (Ishaan Khatter) के साथ साझा किया है, जिसमें वह ईशान खट्टर को थप्पड़ जड़ती नजर आ रही है। इस वीडियो के बारे होने के बाद सभी यह जानना चाहते हैं कि आखिर मीरा राजपूत ने ईशान खट्टर को थप्पड़ क्यों मारा?
वायरल हुआ मीरा राजपूत का नया वीडियो
मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और हर दिन अपने फनी वीडियोस को साझा कर काफी सुर्खियां बटोरती है। हाल फिलहाल मीरा राजपूत का जो नया मजेदार वीडियो वायरल हुआ है वह फिल्म दिल चाहता है के एक सीन पर आधारित है। बता दे दिल चाहता है फिल्म साल 2001 में आई थी। इस फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर ने किया था। वीडियो में शाहिद दिल चाहता है के आमिर खान का रोल निभाते नजर आ रहे हैं, जबकि इशान खट्टर सैफ अली खान बने हुए हैं। तो वही मीरा राजपूत सुचित्रा पिल्लई का रोल करती हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहिद कपूर ने कैप्शन में लिखा- दिल क्या चाहता है?
View this post on Instagram
मीरा राजपूत ने क्यों मारा ईशान खट्टर को थप्पड़
वायरल वीडियो में मीरा ईशान को पहले समझाने की कोशिश करती दिख रही है और फिर बाद में उनसे कहती हैं- बस चुप रहो… जिसके बाद शाहिद अपना डायलॉग बोलते हुए कहते हैं- अरे मर्द बन…. बी ए मैन… अरे उसने तेरी मर्दानगी को ललकारा है, दिखा उसे… ये सब सुन ईशान उठकर मीरा राजपूत के पास जाते हैं और उनसे कहते हैं- भाब्स… तभी मीरा उनसे कहती हैं- ईशान बनो मत… मैं तुम्हारी शक्ल भी नहीं देखना चाहती… गो टू हेल और इसके बाद तुरंत उन्हें एक थप्पड़ जड़ देती है।
इसके बाद वीडियो में तीनों हंसते नजर आते हैं। शाहिद ने इस दौरान एक तस्वीर को भी साझा किया है, जिसके साथ में उन्होंने कैप्शन में लिखा- ज्ञानी मां बाबा ईशु को सलाह देते हुए #Justanothersunday
बेहद मजेदार है मीरा-शाहिद-ईशान का ये वीडियो
शाहिद कपूर, मीरा राजपूत और ईशान खट्टर के मजेदार वीडियो पर कई सेलिब्रिटी ने कमेंट किया है और काफी मजेदार अंदाज में अपने रिएक्शन दिए हैं। तो वही इन तीनों को पसंद करने वाले उनके फैंस ने भी इस वीडियो पर कमेंट की भरमार लगा दी है, जिनमें से ज्यादातर कमेंट्स क्यूट है।