ब्रूस ली बनना चाहता है ये 12 साल का लड़का, 2 उंगलियों से पुश-अप करना है खासियत, देखें

12 Year Mini Bruce Lee: आजकल के बदलते दौर के साथ बच्चे अपने भविष्य को आज में ही तलाशना शुरू कर देते हैं। यही वजह है कि वह अपने सपने को बेहद कम उम्र में ही फॉलो करना शुरू कर देते हैं। आज हम बात कर रहे हैं जापान के 12 साल के र्यूसेई इमाई (Ryusei Imai) की, जो इन दिनों खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं। इनकी सबसे खास बात यह है कि यह 12 साल की उम्र में ही कई धुरंधरों को मात देने का हुनर रखते हैं। र्यूसेई इमाई का कहना है कि वह मार्शल आर्ट के बादशाह ब्रूस ली की तरह बनना चाहते हैं।

12 Year Mini Bruce Lee

कौन है 12 साल के र्यूसेई इमाई

जापान के लोग इन्हें मिनी ब्रूसली भी कह कर बुलाते हैं। र्यूसेई ने बचपन से ही अपने सपने को साकार करने के लिए ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था। उनकी सबसे खास बात यह है कि वह 2 फिंगर प्रेस आप पर पुश-अप करना जानते हैं। ब्रूस ली की तरह ही वह भी दुनिया में अपने हुनर और कलाकारी के लिए आज काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

12 Year Mini Bruce Lee

कुंग-फू-किक में माहिर है र्यूसेई

र्यूसेई की सबसे खास बात उनकी कुंग-फू-किक है, जिसके जरिए वह सामने वाले को गिरा देने का हुनर रखते हैं। र्यूसेई इमाई का कहना है कि वह ब्रूस ली की फिल्में देखकर ही सीख रहे हैं। वह ब्रूसली को अपना हीरो मानते हैं और उनकी फिल्मों से ही ट्रेनिंग लेते हैं। 12 साल के र्यूसेई का कहना है कि वह बरूस ली की तरह कुल बनना चाहते हैं और उन्हीं की तरह ही तेजी से अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं।

12 Year Mini Bruce Lee

टीवी के सुपरस्टार है र्यूसेई इमाई

12 साल की उम्र में ही र्यूसेई जापान टेलीविजन इंडस्ट्री के काफी बड़े स्टार बन गए हैं। उनकी अपार शक्ति की ख्याति हर जगह मशहूर है। हाल फिलहाल उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें से एक वीडियो जिसमें वह अपनी मां को कुर्सी से गिराते दिख रहे हैं और एक बैक-टू-बैक फिंगर प्रेसअप पर पूशप दोनों… काफी वायरल हो रहे हैं। बता दे र्यूसेई के पिता रियूजी भी ब्रूस ली के बहुत बड़े फैन हैं

image credit: ryusei416japan/instagram

Kavita Tiwari