तलाकशुदा… घर के दरवाजे पर लिखवा लेना चाहती है Malaika Arora, जाने क्या है वजह?

Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने नए टॉक शो मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika) को लेकर लगातार खबरों में छाई हुई है। मलाइका अपने इस टॉक शो में अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई चौका देने वाले खुलासे कर रही है। साथ ही वह अपनी लाइफ से जुड़े मजेदार किस्सों का भी जिक्र कर रही है। मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में अपने नए शो (Malaika Arora Talk Show) में स्टैंड-अप कॉमेडी (Malaika Arora Stand-up Comedy) करके भी दिखाई है। इस दौरान एक्ट्रेस ने एक बार फिर से अपने हस्बैंड अरबाज खान (Arbaaz Khan) से तलाक को लेकर काफी बड़ी बात कही।

तलाकशुदा की नेम प्लेट लगाना चाहती है मलाइका

मलाइका अरोड़ा ने अपने इस शो (मूविंग इन विद मलाइका) के लेटेस्ट एपिसोड के दौरान काफी बिंदास अंदाज दिखाया। इस दौरान मलाइका बोलती नजर आई कि आज भी तलाक लोगों के लिए एक बड़ा शब्द है। महिलाएं आज चाहे कितनी भी ऊंची उड़ान भर लें, लेकिन अगर वह तलाकशुदा है… तो लोग सब कुछ भूल कर उन्हें जज करते हैं।

मलाइका ने वीडियो में आगे कहा- उन्हें भी कई बार तलाकशुदा होने के लिए जज किया गया है। मलाइका ने अपने मन के भाव को साझा करते हुए कहा मैं बिजनेस कर रही हूं, एक मैं हूं, एक बेटी हूं… लेकिन दुनिया के लिए मैं सिर्फ तलाकशुदा हूं। यही वजह है कि मैं अपने घर के बाहर नाम की जगह तलाकशुदा लिखवाना चाहती हूं।

बिंदास मलाइका ने की ट्रोलर्स की बोलती बंद

मलाइका अरोड़ा ने इस दौरान अपनी स्टैंड-अप कॉमेडी में काफी बिंदास अंदाज दिखाया। उन्होंने कहा कि मेरा एक्स भी मूव ऑन कर चुका है। मैं भी मूव ऑन कर चुकी हूं… लेकिन आप लोग कब मूवऑन करेंगे… इस दौरान मलाइका ने जमकर हंसी के ठहाके भी लगाए और अपने बिंदास अंदाज से ट्रोल करने वालों का मुंह बंद कर दिया। बता दे मलाइका अरोड़ा अपने टॉक शो मूविंग इन विद मलाइका में अर्जुन कपूर संग अपने रिश्ते से लेकर अपनी शादी और बेबी प्लानिंग को लेकर भी कई खुलासे करती नजर आई है।

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।