Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने नए शो को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। अपने इस नए शो में मलाइका अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज से पर्दा उठाती नजर आ रही है। फिल्मी गलियारों में कभी मुन्नी तो कभी अनारकली बन लोगों को अपने ठुमको पर नचाने वाली मलाइका के पॉपुलर टॉक शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving in With Malaika) का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हो गया है। मलाइका अरोड़ा ने अपने इस पहले एपिसोड (Malaika Arora Talk Show) में अपने डर से लेकर अपनी निजी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने फाइनली इस बात से भी पर्दा उठा दिया है कि आखिर अब तक उन्होंने कभी किसी फिल्म में काम क्यों नहीं किया।
क्यों फिल्मों में नजर नहीं आई मलाइका
मलाइका अरोड़ा ने अपने तीन दशक के अब तक के करियर में कभी भी किसी फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम नहीं किया है। हाल ही में अपने टॉक शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ के एपिसोड के दौरान उन्होंने इस राज से पर्दा उठाया और खुलकर बात की। मलाइका अपने इस शो पर फराह खान के साथ अपनी मैनेजर एकता से बात करती हुई नज़र आई। एकता ने उनसे सवाल किया कि आखिर एक लंबे समय से वह स्क्रिप्ट को क्यों टाल रही है… इसके बाद मलाइका की मैनेजर उन्हें फिल्मों में काम करने के लिए समझाती हुई भी नजर आई।
View this post on Instagram
मैनेजर की इन सब बातों को शांती से सुनने के बाद मलाइका ने जवाब में कहा- मैं स्क्रिप्ट को टाल नहीं रही है, बल्कि फिल्मों की शूटिंग के दौरान डायलॉग्स बोलने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है… डायलॉग्स को कई सारे लोगों के सामने याद करके बोलने में मुझे कंफर्टेबल नहीं लगता… वीडियो में मलाइका ने यह भी बताया कि कैमरे के सामने इमोशंस के साथ याद किए हुए डायलॉग्स बोलना मुझसे नहीं हो पाता है।
मलाइका ने बताया क्यों टूटा अरबाज संग रिश्ता
इस दौरान मलाइका अरोड़ा ने अपने टॉक शो में अपने और अरबाज के रिश्ते को लेकर भी खुलकर बात की। दरअसल जब शो में मौजूद मलाइका की दोस्त फराह खान ने उनसे पूछा कि उनके और अरबाज के रिश्ते में सब कुछ बहुत अच्छा और परफेक्ट था, फिर रिश्ता क्यों टूटा, तो जवाब में मलाइका ने कहा- हां सब ठीक था… लेकिन फिल्म दबंग की रिलीज के बाद चीजें बदल गई। अरबाज खान और उनके रिश्ते में लड़ाई-झगड़े और नेगेटिव बाते आ गई… और यही सबकुछ उनके रिश्ते के टूटने की वजह भी बना।