Twinkle Khanna Kissing Scene: ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बेबाक एक्ट्रेस में से एक मानी जाती है। ट्विंकल खन्ना सिर्फ अपने किताबों में ही नहीं, बल्कि अपने इंटरव्यू में भी अपनी बेबाकी बयां करती नजर आती है। इतना ही नहीं वह अपने इंटरव्यू में तो अपने एक्टिंग करियर का मजाक उड़ाने से भी नहीं चूकती। हाल फिलहाल ट्विंकल खन्ना का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया (Twinkle Khanna Viral Video) पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ट्विंकल खन्ना अपने इंटरव्यू (Twinkle Khanna Interview) में कुछ ऐसे चौका देने वाले खुलासे करती नजर आ रही है, जिन्हें सुनने के बाद आप भी काफी हैरान हो जाएंगे।
मां के इंटीमेट सीन पर ऐसा था आरव का रिएक्शन
अपने एक इंटरव्यू में ट्विंकल खन्ना ने अपने करियर के दौरान के किस्सों को साझा करते हुए बताया कि फिल्मों में काम करते समय सेट पर उनका बिल्कुल मन नहीं लगता था । इतना ही नहीं जब वह सेट पर जाती तो वहां अक्सर स्वेटर बुनने लगती थी। ट्विंकल ने बताया कि उनकी तरह ही उनका बेटा भी उनकी फिल्मों का मजाक उड़ाता है। इस दौरान ट्विंकल ने अजय देवगन के साथ कि अपनी फिल्म जान का जिक्र करते हुए उस फिल्म में फिल्माए गए उनके इंटिमेट सीन पर बेटे आरव के रिएक्शन का खुलासा किया। ट्विंकल ने कहा कि आरव के रिएक्शन के बाद मैं खुद सरप्राइज रह गई थी।
किस सीन को बार-बार रिप्ले करके देख रहा था बेटा आरब
ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। ऐसे में वह जब भी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर करती है, तो वह काफी एंटरटेनिंग होते हैं। ट्विंकल एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक अच्छी लेखिका भी है। ट्विंकल ने साल 2015 में एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे उनके साथ-साथ उनके घर के लोग भी उनके फिल्मी करियर का मजाक उड़ाते हैं। ट्विंकल ने बताया कि मैं अपने बच्चों को अपनी फिल्म में कभी नहीं देखने देती और मेरा बेटा तो इतना शैतान है कि उसने जान फिल्म के एक सीन पर ऐसा रिएक्शन दिया था, जिसके बारे में मैं बता भी नहीं सकती।
ट्विंकल ने आगे कहा कि वह इस फिल्म के इस सीन को कई बार रीप्ले करके देखता रहा था। इस फिल्म में मैं अजय देवगन के साथ किस सीन कर रही थी। उन लोगों ने इसका कोलाज को मेरे जन्मदिन के लिए बनाया था और मुझे तोहफे में दिया था। ट्विंकल ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि मेरा परिवार इस महान कैरियर के लिए बिल्कुल सपोर्टिव नहीं रहा है।
फिल्मों में काम करना कभी ना था पसंद- ट्विंकल
यह बात सभी जानते हैं कि ट्विंकल खन्ना 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है, लेकिन इन सब के बावजूद उन्हें फिल्मों में काम करना बिल्कुल पसंद नहीं आता था। ट्विंकल ने खुद अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा मुझे सेट पर जाना बिलकुल अच्छा नहीं लगता था। मैं बस घर जाकर किताबें पढ़ना चाहती थी। कई बार तो मैं बैठकर सेट पर बुनाई भी करने लगती थी। मेरा स्पॉटबॉय आता था और बोलता था आप ऐसा मत करिए… सब आंटी बोलेंगे। मुझे इस इमेज पर जीना पड़ा, लेकिन मैं वैसी इंसान बिल्कुल नहीं थी।