Malaika Arora Pregnancy: बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री तक के कलाकारों से जुड़ी हर दिन नई-नई खबरें वायरल होती है। इन वायरल खबरों में कई बार सच्चाई सामने आती है, तो कई बार यह खबरें सिर्फ गॉसिप और रूमर्स साबित होती है। ठीक इसी तरह हाल फिलहाल वायरल हो रही एक रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि मलाइका अरोड़ा प्रेग्नेंट (Malaika Arora Pregnancy) है। बता दे मलाइका अरोड़ा अरबाज खान (Arbaaz Khan) से तलाक के बाद इन दिनों अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही हैं।
12 साल बड़ी मलाइका को डेट कर रहे हैं अर्जुन कपूर
मालूम हो कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा मीडिया के कैमरे से भी अपनी लव स्टोरी को बिल्कुल नहीं छुपाते है। दोनों खुलेआम अपने प्यार का इजहार करते नजर आते हैं। ऐसे में दोनों के बीच का उम्र का लंबा फासला कई बार चर्चा का विषय भी बनता है। वहीं अब मलाइका अरोड़ा की प्रेगनेंसी को लेकर अर्जुन कपूर ने बड़ा खुलासा किया है। इतना ही नहीं वह किसी की निजी जिंदगी में दखल को लेकर भड़कते भी नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
मलाइका की प्रेग्नेंसी पर भड़के अर्जुन कपूर
लगातार वायरल हो रही मलाइका अरोड़ा की प्रेगनेंसी की खबरें जब लाइव आने लगी, तो अर्जुन कपूर ने उसका स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर डालकर एक मीडिया पोर्टल और उसकी रिपोर्टर को जमकर लताड़ लगाई। इस दौरान उन्होंने रिपोर्टर को टारगेट करते हुए लिखा- इससे ज्यादा आप कभी नहीं गिरी और आपने काफी आसानी से एक इनसेंसेटिव और एथिकल तरीके से इस घटिया खबर को सामने रखा है। अर्जुन ने आगे लिखा- तुम इस तरह की खबरें काफी समय से लिख रही है और क्योंकि हम इन फर्जी रिपोर्ट पर कुछ कहते नहीं है, और कोई भी इन्हें चेक नहीं कर रहा है, लेकिन यह फेक खबरें आप की तरह फैल रही है और सब इसे सच भी मानने लगे हैं, लेकिन बता दें कि यह गलत है। इस तरह से हमारी निजी जिंदगी से खेलने का कोई हक नहीं है।
नहीं थम रहा अर्जुन कपूर का गुस्सा
वहीं अब इस पोस्ट के बाद आज सुबह भी अर्जुन कपूर ने एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह एक बार फिर से वह रिपोर्टर पर भड़कते नजर आ रहे हैं। अर्जुन ने अपने इस नए पोस्ट में कर्मा की भी बात की है, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘आखिर यह कर्मा सभी के पास लौटता है तुम किसी की जिंदगी खराब करके आगे नहीं बढ़ सकती हो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम कौन हो लेकिन तुम जैसा करोगे तुम्हें वही मिलेगा यह दुनिया ऐसे ही चलती है आज या कल, यह संसार तुम से बदला लेगा जिसके तुम हकदार हो वह तुम्हें मिलेगा’