सलमान खान की मम्मी बनने से पहले हेलेन ने इस शख्स से की थी शादी, फिर आया 4 बच्चे वाले सलीम पर दिल

Helen And Salim Khan Special Story: हेलन का जन्म बर्मा में हुआ था। हेलन की मां बर्मा से ही ताल्लुक रखती थी। हेलेन का परिवार एग्लो इंडियन था। ऐसे में जब जापान ने बर्मा को अपने अधीन किया, तो हेलन की मां अपने बच्चों के साथ कोलकाता आ गई। यहीं से हेलन की जिंदगी का सफर पूरी तरह से बदल गया। बर्मा से कोलकाता आने तक हेलन की मां ने जितना कुछ झेला उसे किसी दर्दनाक कहानी से कम नहीं कहा जा सकता। जान बचाकर भूख से तड़पते बिलखते हुए हेलन की मां अपने बच्चों को कोलकाता तो ले आई, लेकिन यहां ना रहने के लिए ठिकाना था और ना खाने के लिए रोटी… ऐसे में एक डॉक्टर के यहां काम करते हुए परिवार का गुजर-बसर किया।

Helen And Salim Khan

आर्थिक तंगी के कारण करना पड़ा काम

इस दौरान हेलन की मुलाकात उस समय फिल्मों में कोरस करने वाली एक कुकू नाम की महिला से हुई। इन्हीं का हाथ थामें हेलन बॉलीवुड इंडस्ट्री में आ गई। यह वह दौर था जब इंडस्ट्री में औरतों का नाचना सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता था, लेकिन इन सबके बावजूद हेलन ने पर्दे पर नाचना शुरू किया और इसी के साथ शुरू हुआ उनका बॉलीवुड सफर उनकी कामयाबी की दास्तां लिखता गया। एक दौर तो वह भी आया जब ये कहा जाने लगा कि हेलन अपने आइटम नंबर के दम पर ही फिल्मों को हिट कर देने का हुनर रखती हैं।

Helen And Salim Khan

50 के दशक में बतौर कोरस डांसर अपने करियर की शुरुआत करने वाली हेलन चिन-चिन चू के नाम से फेमस हो गई थी। इस दौरान हेलन को पहली सफलता हावड़ा ब्रिज पर एक सोलो परफॉर्मेंस के बाद मिली है और इसी के साथ शुरू हुआ बॉलीवुड में उनकी चकाचौंध की ऊंचाइयों का सफर हमेशा बुलंदियों पर ही रहा। अभिनय की दुनिया में भले ही हेलन ऊंचाइयों का मुकाम छू रही थी, लेकिन निजी जिंदगी में वह कई उतार-चढ़ाव से होकर गुजर रही थी ।

Helen And Salim Khan

27 साल बड़े पीएन अरोड़ा से की थी हेलन ने पहली शादी

हेलन ने पहली शादी 19 साल की उम्र में फिल्म प्रोड्यूसर पीएन अरोड़ा से की थी। इस समय हेलन की उम्र 19 साल थी और पीएन अरोड़ा उनसे 27 साल बड़े थे। हेलेन और पीएन अरोड़ा के बीच शादी के बाद से ही पैसों को लेकर झगड़े शुरू हो गए थे। पीएन अरोड़ा हेलन के पैसों को काफी फालतू चीजों में उड़ाने लगे थे। हालात इतने खराब हो गए कि बर्बाद होने की कगार तक पहुंच गए। ऐसे में हेलेन ने 17 साल बाद आखिरकार इस शादी को तोड़ दिया और अपने पति से तलाक ले लिया।

Helen And Salim Khan

4 बच्चों के पिता सलीम पर आ गया हेलन का दिल

इसके बाद हेलन की मुलाकात फेमस राइटर सलीम खान से हुई। हेलन के इस बुरे दौर में सलीम ने उनकी काफी मदद की, जिसके बाद हेलन ने एक बार फिर काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने डॉन, दोस्ताना, शोले जैसी कई फिल्मों में काम किया। इन सब के बीच हेलेन और सलीम के बीच की करिबियां बढ़ने लगी। जब हेलन का दिल सलीम पर आया उस समय सलीम ना सिर्फ शादीशुदा थे, बल्कि 4 बच्चों के पिता भी थे।

सलीम खान की पहली शादी सुशील चक्र से हुई थी। वहीं दूसरी और उनका अफेयर हेलन के साथ भी शुरू हो गया था। ऐसे में सलीम ने दूसरी शादी करने का फैसला किया और साल 1981 में उन्होंने हेलन से दूसरी शादी की। इसी के साथ हेलन सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान की दूसरी मां बन गई।