Kartik Aaryan Family: बॉलीवुड के चॉकलेट ब्वॉय कार्तिक आर्यन 32 साल (Kartik Aaryan Age) के हो गए हैं। कार्तिक आर्यन ने फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और वह अपनी पहली ही फिल्म के एक 7 मिनट के डायलॉग (Kartik Aaryan 7 Minute Dialogue) से न सिर्फ इंडस्ट्री में छा गए, बल्कि लोगों की जुबान पर भी कार्तिक आर्यन का नाम चढ़ गया। यहां से शुरू हुआ कार्तिक आर्यन के करियर का सफर हमेशा ऊंचाइयों के मुकाम पर ही रहा। आलम यह है कि आज कार्तिक आर्यन की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती है। ऐसे में आइए हम आपको कार्तिक आर्यन की निजी जिंदगी (Kartik Aaryan Family) के साथ-साथ बताते हैं कि कैसे एक डॉक्टर फैमिली से ताल्लुक रखने वाला बेटा इंजीनियरिंग करते-करते एक्टर बन गया।
कार्तिक आर्यन का सफरनाम
बॉलीवुड में धमाल मचा रहे कार्तिक आर्यन का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 1990 में हुआ था। कार्तिक आर्यन एक अच्छी शिक्षित फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई ग्वालियर के सेंट पॉल स्कूल से की है। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद कार्तिक आर्यन आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई के डीवाई पाटिल कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने आए बचपन में कार्तिक आर्यन का नाम कार्तिक तिवारी था, लेकिन इसके बाद खुद उन्होंने अपना नाम बदलकर कार्तिक आर्यन रख लिया। कार्तिक के पिता मनीष तिवारी एक बाल रोग विशेषज्ञ है, तो वहीं उनकी माता माला तिवारी एक स्त्री रोग विशेषज्ञ है। इतना ही नहीं कार्तिक की छोटी बहन भी एक डॉक्टर है।
परिवार से छुपकर साइन की थी पहली फिल्म
कार्तिक आर्यन ने बीते दिनों खुद अपने एक इंटरव्यू में अपने बॉलीवुड सफर का खुलासा किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि पढ़ाई के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी उन्होंने ऑडिशन देना शुरू कर दिया था। कार्तिक एक्टिंग की बेसिक सीखने के लिए स्पेशली एक्टिंग स्कूल भी जाया करते थे। मुंबई आने के बाद उन्होंने 3 साल लंबा स्ट्रगल किया। कई जगह ऑडिशन दिए, तो कई जगह मॉडलिंग भी की।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के साथ-साथ कार्तिक आर्यन ने अपने मॉडलिंग करियर में डेब्यू कर लिया था। इस दौरान उन्हें अपनी पहली फिल्म का ब्रेक मिला। इस फिल्म का नाम था प्यार का पंचनामा… यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी। कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म को साइन तो कर दिया था, लेकिन घर में किसी को नहीं बताया था। तो ऐसे में फिल्म साइन करने के बाद उन्होंने अपने घर जाकर अपनी एक्टिंग दिलचस्पी के बारे में फैमिली को बताया।
7 मिनट के मोनो डायलॉग से छा गए कार्तिक आर्यन
प्यार का पंचनामा लव रंजन द्वारा निर्देशित की गई एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी, जिसे लोगों से बहुत प्यार मिला। खासतौर पर इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के बोले गए 7 मिनट के मोनो डायलॉग ने हर किसी का दिल जीत लिया और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म के बाद कार्तिक आर्यन का नाम हर किसी की जुबान पर चढ़ गया। कार्तिक आर्यन अब किसी पहचान के मोहताज नहीं रह गए। हालांकि इस फिल्म को करने के बाद उनकी मां ने उनसे पहले डिग्री पूरी करने के लिए कहा। कार्तिक ने भी मां की बात मान ली और पहले डिग्री पूरी की।
कार्तिक आर्यन का बॉलीवुड सफरनामा
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कार्तिक आर्यन कई फिल्मों में काम कर चुकी है। इस लिस्ट में आकाशवाणी, अनब्रेकेबल उनकी लगातार फिल्में रही है, जिसमें उन्होंने काफी पॉपुलर बटोरी है। इसके बाद प्यार का पंचनामा 2 साल 2015 में आई और सोनू के टीटू की स्वीटी साल 2018 में बॉक्स ऑफिस में हिट साबित हुई और कार्तिक आर्यन छा गए।
बीते कुछ सालों में कार्तिक आर्यन ने लुका-छुपी, पति पत्नी और वो, लव-आजकल 2, धमाल और हाल ही में भूल भुलैया 2 में नजर आए। इन सभी फिल्मों से कार्तिक आर्यन हर किसी के दिल में छाए हुए हैं। उनके अभिनय के चर्चे काफी ज्यादा पॉपुलरिटी बटौर चुके हैं। हर कोई एक नॉन बॉलीवुड फैमिली से आए और बॉलीवुड में धमाल मचा रहे कार्तिक आर्यन के अभिनय का मुरीद नजर आता है। बात कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें कि उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में फ्रैडी, शहजादा और सत्य प्रेम की कथा जैसी फिल्में शामिल है।