Farmani Naaz: सोशल मीडिया की सिंगिंग सेंसेशन कही जाने वाली फरमानी नाज (Farmani Naaz) का नाम बीते कुछ महीनों से लगातार खबरों में छाया हुआ है। फरमानी नाज ने अपनी कामयाबी की कहानी (Farmani Naaz Life Story) अपनी मेहनत और अपनी आवाज के दम पर लिखी है। हर हर शंभू गाकर फेमस हुई फरमानी नाज (Har-Har Shambhu Fame Farmani Naaz) ने अपनी जिंदगी को आसमान की बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए बहुत मेहनत की है। फरमानी नाज आज दुनिया भर में सिंगिंग स्टार (Singing Star Farmani Naaz) के तौर पर जानी जाती है।
यह बात सभी जानते हैं कि फरमानी नाज ने अपने पति के धोखे के बाद जिंदगी में कुछ कर दिखाने की ठान ली थी और उन्होंने यह सच भी कर दिखाया, लेकिन अब उनके भाई और पिता ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी वजह से एक बार फिर उनके नाम पर दाग लग गया है और फरमानी नाज फिर चर्चाओं में आ गई।
डकैती करते पकड़े गए फरमानी नाज के भाई, पिता फरार
फरमानी नाज के सगे भाई को डकैती के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार (Farmani Naaz Brother Armaan Arrest) कर लिया है। डकैती के मामले में उनके पिता और जीजा का नाम भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मेरठ की सरधना पुलिस ने एक निर्माणाधीन साइड पर लूट और डकैती करते हुए मौके से 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इन डकैतों में एक फरमानी नाज का सगा भाई भी है।
पिता और जीजा भी डकैती में है शामिल
फरमानी नाज का भाई अरमान भी डकैतों में गिरफ्तार हुआ है। इतना ही नहीं इस मामले में फरमानी नाज के पिता आरिफ और जीजा इरशाद का नाम भी सामने आया है। फरमानी के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सिंगर के पिता और जीजा फरार बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस इन दोनों की भी तलाश कर रही है।
चोरी और डकैती के मामलों में पुलिस ने 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने मेरठ के हर्दा से सरकारी टंकी का सामान लूटा है। बदमाशों के पास से चोरी का सामान और गाड़ी भी बरामद कर ली गई है, जिसका इस्तेमाल इन लोगों ने चोरी के लिए किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार दोषियों की तलाश शुरू कर दी है।
फिर सवालों के घेरे में फरमानी नाज
यह डकैती भले ही फरमानी नाज के भाई, पिता और जीजा ने की हो, लेकिन इस खबर के सामने आने के बाद एक बार फिर फरमानी नाज के नाम पर सवाल खड़े होने लगे हैं। लोग उनसे उनकी मेहनत और उनके संघर्ष को परे रखते हुए ऐसे ऐसे सवाल कर रहे हैं कि उनके जवाब फरमानी नाज के लिए देना मुश्किल होगा।
मेहनत और संघर्ष के दम पर फरमानी ने भले ही एक मुकाम हासिल किया हो… समाज में इज्जत कमाई हो, लेकिन आज उनके भाई और पिता की करतूत ने उन्हें एक बार फिर शर्मिंदा कर दिया है। ऐसे में इस बात का फरमानी नाज के कैरियर पर क्या असर पड़ता है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। कहीं ऐसा ना हो कि पिता और भाई की गलती का हर्जाना फरमानी नाज को सिंगिंग करियर में भुगतना पड़े।
पति के धोखे से संभली तो भाई पिता ने खड़ी कर दी मुश्किलें
फरमानी नाज अपने पति के धोखे और प्रताड़ना को भी झेल चुकी है। पति के किसी दूसरी महिला के साथ संबंध और बेटे की बीमारी में उन्हें पूरी तरह तोड़ कर रख दिया था। हालांकि इन सब से संभालने के बाद उन्होंने अपनी मेहनत और अपनी आवाज के दम पर एक मुकाम हासिल किया, लेकिन अब परिवार के सदस्यों ने एक बार फिर उन्हें बदनाम कर दिया है।