UPPSC Atul Kumar Singh: कामयाबी का एकमात्र मंत्रा- मेहनत, निष्ठा और इच्छा शक्ति है। यह बात उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले अतुल कुमार सिंह ने सच का दिखाई, जिन्होंने यूपीपीएससी की परीक्षा में टॉप किया है। अतुल कुमार सिंह के परिवार वालों को जैसे ही उनकी पहली रैंक के बारे में पता चला, तो पूरे परिवार के साथ-साथ गांव भर में जश्न का माहौल छा गया। यूपीपीएससी टॉपर अतुल कुमार सिंह के गांव गोसाईपुर में देर रात उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। पिता और चाचा के परिवार वालों के घर बधाई देने आने वालों और मिठाई खिलाने वालों की भीड़ लग गई और यह सब इसलिए क्योंकि अतुल कुमार सिंह ने यूपीपीएससी में टॉप किया है।
अतुल कुमार सिंह ने किया यूपीपीएससी में टॉप
यूपीपीएससी 2021 में टॉप करने वाले अतुल के पिता ने बेटे की इस कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें बेटे की इस कामयाबी पर गर्व है। बता दे अतुल कुमार सिंह के पिता एडीएसटीओ के पद से रिटायर हुए हैं,जबकि उनकी मां पांचवी पास एक ग्रहणी है जिनका निधन हो चुका है। अतुल के बड़े भाई दवा का अपना खुद का व्यापार चलाते हैं और एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। अतुल कुमार सिंह की भी शादी हो चुकी है। उनके दो बच्चे भी हैं। पिता की इस कामयाबी और खबरों में उनका नाम देख उनके बच्चे बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
BDO से SDM तक का अतुल कुमार सिंह का सफर
अतुल ने अपनी पढ़ाई प्रयागराज से ही पूरी की है। हाई स्कूल से लेकर इंटर तक की पढ़ाई उन्होंने अपने गृह जिला से ही की है। वह बचपन से ही मेधावी और पढ़ने को लेकर काफी जुनूनी रहे हैं। यही वजह है कि उनका सिलेक्शन आईआईटी में हो गया था। आईआईटी खड़कपुर से बीटेक बायोटेक्नोलॉजी करने के बाद उन्हें अमेरिका की एक कंपनी में नौकरी भी मिल गई थी, लेकिन वहां उनका मन नहीं लगा और अतुल जॉब छोड़ कर घर वापस आ गए।
इसके बाद घर आकर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया अतुल का मन पढ़ाई के अलावा और किसी काम में नहीं लगता था और यही वजह थी कि वह कभी भी अपने किसी रिश्तेदार के घर रहने नहीं जाते थे एक बार यूपीएससी में वह एक नंबर से चूक गए थे। ऐसे में जब उनके यूपीएससी में बैठने के मौके खत्म हो गए तो उन्होंने यूपीपीएससी के एग्जाम देना शुरू कर दिया।
अपनी इस जर्नी में सबसे पहले अतुल का चयन बीडीओ के पद के लिए हुआ। इस दौरान ज्वाइन करने के बाद ही उन्होंने बिना वेतन की 6 महीने की छुट्टी ले ली और फिर से यूपीपीएससी की तैयारियों में जुट गए। एक बार फिर एसीएफ के लिए चयन हुआ। तब बीडीओ के पद से रिजाइन कर एसीएफ की ट्रेनिंग के लिए चले गए। वही इस दौरान उनके यूपीएससी की एक और परीक्षा का रिजल्ट आ गया, जिसके बाद में पता चला कि उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में टॉप किया है और अब वह एसडीएम बन गए हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024