Akshara Singh Stage Show Hungama: भोजपुरी की मशहूर अदाकारा और गायिका अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के स्टेज शो को लेकर एक बार फिर से बवाल मचा है। याद दिला दे कुछ दिन पहले भी यह खबर आई थी कि खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के नेवादा स्टेज शो में भीड़ बेकाबू हो गई थी, जिसके चलते शो को बंद करना पड़ा। वहीं अब ऐसा ही कुछ नजारा अक्षरा सिंह के स्टेज शो (Akshara Singh Stage Show) के दौरान भी सामने आया, जहां अक्षरा सिंह का डांस देखने के बाद लोगों ने स्टेज पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। हालात बिगड़ते देख एक्ट्रेस ने आनन-फानन में कार्यक्रम को छोड़ दिया और वहां से चली गई।
अक्षरा के स्टेज शो में लोगों ने बरसाये पत्थर
दरअसल इन दिनों अक्षरा सिंह बदलापुर महोत्सव में काफी बिजी है। अक्षरा सिंह को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अदाकारा कहा जाता है। बदलापुर महोत्सव में अक्षरा गानों पर डांस कर रही थी कि तभी बवाल शुरू हो गया। यह कार्यक्रम जौनपुर में हो रहा था। इस दौरान अक्षरा ने गाना गाने के साथ स्टेज पर ठुमके लगाना शुरू किया, तो वहां मौजूद लोगों ने अचानक से पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने उन पर कागज भी फेंके।
अक्षरा सिंह के नाच प्रोग्राम में बवाल हुआ है। अब ऐसे डांस होंगे तो बवाल होना तय है। देखिए वीडियो।#WATCH #Video #Videos #AksharaSingh #UttarPradesh pic.twitter.com/4uCYmnAtIL
— Rahul Parashar (@rahulpr041) November 3, 2022
अक्षरा सिंह लोगों की इस हरकत से काफी आहत हुई है। हालात बिगड़ते देख एक्ट्रेस ने वहां से स्टेज शो को छोड़कर जाना ही बेहतर समझा। बता दे बदलापुर महोत्सव के इस कार्यक्रम में अक्षरा के साथ-साथ हर-हर शंभू फेम अभिलिप्सा पांडा भी मौजूद थी। दोनों स्टार के कार्यक्रम में पहुंची भीड़ के पत्थर फेंकने के बाद कार्यक्रम में हंगामा बढ़ गया और हालात पर काबू पाने के लिए कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा।
बीजेपी विधायक भी थे कार्यक्रम में मौजूद
अक्षरा सिंह और अभिलिप्सा पांडा के इस कार्यक्रम में बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा भी मौजूद थे। ऐसे में जब अक्षरा सिंह पर पत्थरबाजी शुरू हुई तो वह गुस्से में स्टेज छोड़कर चली गई। वहीं इस हंगामे के बाद खुद बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा स्टेज पर पहुंचे और उन्होंने कार्यक्रम को रद्द कर दिया।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024