Tabu Love Affairs: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फाइनेंस्ट एक्ट्रेस कही जाने वाली तब्बू आज 52 साल की हो गई है। 52 साल की उम्र में भी तब्बू लुक और फिटनेस के मामले में काफी गॉर्जियस लगती है। तब्बू के अंदाज को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि मानो जैसे उनकी उम्र रुक सी गई है। इस उम्र में भी तब्बू अपनी फिल्मों में बोल्डनेस का तड़का लगाने से बिल्कुल पीछे नहीं हटती है। अभिनय के परदे पर तब्बू जिस तरह खुले अंदाज में नजर आती है, तो वहीं वह अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखना ही पसंद करती है। 52 साल की तब्बू आज भी कुंवारी है। ऐसे में लोग अक्सर उनसे सवाल करते हैं कि आखिर वह शादी कब करेंगी और उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की…
क्यों नहीं की तब्बू ने अब तक शादी
तब्बू के शादी ना करने की असल वजह क्या है, यह तो कोई नहीं जानता… क्योंकि तब्बू ने इस मुद्दे पर कभी खुलकर बात नहीं की है। हालांकि मजाक में कई बार तब्बू ने इसका जिम्मेदार अजय देवगन को जरूर ठहराया है। तब्बू ने भले ही शादी न की हो, लेकिन इंडस्ट्री में उनके लव अफेयर के चर्चे कई एक्टर के साथ रहे हैं।
कई बार हुआ तब्बू को प्यार
तब्बू ने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा सीक्रेट रखा है। हालांकि बात अगर उनके लव-अफेयर्स की करें तो इस लिस्ट में नागार्जुन, साजिद नाडियावाला, संजय कपूर जैसे कई लोगों के नाम सामने आए हैं। संजय कपूर और तब्बू का रिलेशन बेहद कम समय तक ही सुर्खियां बटोरता नजर आया। दोनों के लव अफेयर के चर्चे के कुछ ही समय बाद उनके ब्रेकअप की खबर सामने आ गई। इसके बाद तब्बू फिल्म मेकर्स साजिद नाडियावाला को डेट करने लगी।
साजिद के साथ भी नहीं बन पाई तब्बू की प्रेम कहानी
दरअसल तब्बू डायरेक्टर की पत्नी दिव्या भारती की करीबी दोस्ती थी। ऐसे में दिव्या भारती के निधन के बाद तब्बू और साजिद की नजदीकियां बढ़ने लगी। फिल्म के सेट से शुरू हुआ दोनों का प्यार हर दिन सुर्खियों में भी छाने लगा। हालांकि कुछ समय बाद यह खबर सामने आई कि साजिद अभी भी अपनी पत्नी दिव्या भारती को भुला नहीं पाए हैं, इसलिए उन्होंने तब्बू के साथ रिश्ते को लेकर कोई कमिटमेंट नहीं की।
संजय की बेरुखी के बाद नागार्जुन को दिल दे बैठी तब्बू
बिना कमिटमेंट के चल रहे इस रिश्ते में कुछ समय बाद तनाव आने लगा। तब्बू अपसेट रहने लगी। नतीजा यह निकला कि वह इस दौरान साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के नजदीक जाने लगी। नागार्जुन पहले से ही शादीशुदा थे। ऐसे में नागार्जुन के साथ रिश्ते की करीबी में तब्बू को सबसे ज्यादा दुख पहुंचाया। दोनों ने कभी भी कैमरे के सामने एक-दूसरे के प्यार को कुबूल नहीं किया, क्योंकि नागार्जुन शादीशुदा थे।
तब्बू को नागार्जुन ने 10 साल तक डेट किया। इस दौरान तब्बू ये बात पूरी तरह समझ गई थी कि वह कभी भी अपनी पत्नी को नहीं छोड़ेंगे। ऐसे में उनके रिश्ते का कोई भविष्य नहीं है। यह सब समझने के बाद तब्बू ने नागार्जुन से भी रिश्ता तोड़ दिया। नागार्जुन से रिश्ता टूटने के बाद तब्बू के दिल में प्यार के लिए ऐसी कड़वाहट बैठी कि उन्होंने शादी ना करने का फैसला कर लिया।
अजय देवगन को बताया शादी न करने की वजह
2017 में अपने एक इंटरव्यू में तब्बू ने अपने शादी ना करने का दोषी अजय देवगन को बताया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अजय उनकी जासूसी करते थे। उन्हें फॉलो करते थे और लड़कों को धमकी देते हुए कहते थे कि, जो भी मुझसे बात करेगा वह पिटेगा। ऐसे में कुछ हद तक शादी से वह मन हटा चुकी थी, तो कुछ उनके शादी ना करने के पीछे अजय देवगन का भी हाथ रहा।
क्या शादी के बिना मां बनेंगी तब्बू
बीते दिनों एक इंटरव्यू में तब्बू से यह सवाल किया गया कि उन्होंने अब तक शादी तो नहीं की, लेकिन क्या वह कभी मां बनेगी… जिसके जवाब में तब्बू ने कहा- अगर मैं मदरहुड को ना कहूंगी, तो यह बेवकूफी होगी। कभी-कभी मां बनने की इच्छा होती है… शादी की भी होती है, लेकिन मेरे अंदर मौजूद समझदार और तर्कसंगत हिस्सा खुद इसे चुप करा देता है। मुझे शादी से बाहर बच्चा करने से दिक्कत नहीं है और इसमें कुछ गलत भी नहीं है। अगर मैं मां बनना चाहूं तो कोई रोक नहीं सकता मुझे… लेकिन मैं जानबूझकर बच्चों को दोनों पेरेंट्स से अलग नहीं करूंगी।