Shahrukh Khan And Gauri Khan: बॉलीवुड के रोमांस किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान असल जिंदगी में भी काफी रोमांटिक है। उनके रोमांटिक नेचर का अंदाजा उनकी शादी के किस्सों को सुनकर ही लगाया जा सकता है। शाहरुख खान ने अपनी जिंदगी अपने लेडीलव के नाम करते हुए उन्हें अपना बनाने के लिए कई परेशानियों का सामना किया है। शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है। शाहरुख खान गौरी से अपनी पहली मुलाकात में ही प्यार कर बैठे थे। जब दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई, तो उस समय गौरी सिर्फ 18 साल की थी।
पहली ही नजर में गौरी को दिल दे बैठे थे शाहरुख
18 साल की उम्र में शुरू हुआ गौरी खान और शाहरुख खान के बीच का यह प्यार शादी के मंडप तक पहुंचने के लिए कई परेशानियों से होकर गुजरा। दरअसल शाहरूख और गौरी की लव स्टोरी का पता उनके घर वालों को चला, तो गौरी के भाई ने सरेआम शाहरुख को धमकाया था। इतना ही नहीं उन्होंने शाहरुख को गौरी से शादी करने से रोकने के लिए उन पर बंदूक भी साध ली थी।
फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है गौरी
गौरी खान और शाहरुख की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। पहली नजर में शाहरुख गौरी को दिल दे बैठे थे और उन्होंने गौरी को अपना बनाने की कसम भी खा ली थी। शाहरुख ने जब पहली बार गौरी को देखा उस समय वह सिर्फ 14 साल की थी। शाहरुख तभी से गौरी को पसंद करने लगे थे। मगर उनके अंदर उस समय गौरी से प्यार का इजहार करने की हिम्मत नहीं थी।
इसके बाद दोनों की बढ़ती मुलाकातों के साथ दोनों का याराना भी बढ़ने लगा। दोनों कभी कभार पार्टी में भी मिलने लगे। वही पढ़ाई के मामले में दिल्ली से जेएनयू केंपस तक दोनों एक साथ रहे। इस दौरान शाहरुख और गौरी ने हिस्ट्री के नोट्स भी बनाए और एक दूसरे के साथ अच्छा बोन्ड भी शेयर किया।
जब गौर के दिमाग में आने लगे अलग होने के ख्याल
कॉलेज के दिनों में ही शाहरुख ने गौरी से अपने प्यार का इजहार कर दिया था। इसके बाद दोनों हमेशा एक साथ ही रहते थे। शाहरुख खान का गौरी के परिवार में भी आना जाना था। एक दौर ऐसा भी आया जब गौरी और शाहरुख के बीच दूरियां बढ़ने लगी,तो गौरी ने उनसे अलग होने का फैसला कर लिया था।
शाहरुख ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि गौरी ने उनसे कह दिया था- मुझे ब्रेक चाहिए, क्योंकि यह बहुत ज्यादा पजेसिव है। गौरी खान ने कहा था कि अभी हम बहुत यंग हैं और हमारे परिवार वालों को भी इस बारे में कुछ नहीं पता था। ऐसे में हम दोनों बहुत ही कंजरवेटिव यानी रूढ़िवादी परिवार से भी ताल्लुक रखते थे।
जब गौरी के भाई ने शाहरुख पर दाग दी बंदूक
गौरी खान के परिवार को शाहरुख गौरी के प्यार से खासा नाराजगी थी। इस बात का जिक्र शाहरुख खान पर लिखी गई किताब में भी किया गया है। इस किताब में पत्रकार अनुपम चोपड़ा ने शाहरूख और गौरी खान के सामने उनकी शादी को लेकर आई चुनौतियों के बारे में बताया है। किताब में उन्होंने बताया है कि गौरी के बड़े भाई विक्रांत को जब अपनी बहन की लव लाइफ के बारे में पता चला तो वह नाराज हो गए। विक्रांत की छवि एक गुंडे की थी। उन्होंने इस दौरान शाहरुख को धमकाने के लिए बंदूक भी दिखाई, लेकिन शाहरुख टस से मस नहीं हुए और गौरी संग अपने रिश्ते पर अड़े रहे।
शाहरुख खान ने गौरी से की है 3 बार शादी
ये बात बेहद कम लोगों को पता है कि शाहरुख और गौरी खान ने एक या दो बार नहीं, बल्कि तीन बार शादी की है। दरअसल एक पोर्टल द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान और गौरी ने पहले कोर्ट मैरिज की थी और कोर्ट मैरिज के बाद 26 अगस्त 1991 को शाहरुख और गौरी ने निकाह भी किया था। इसके बाद तीसरी शादी दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेकर की थी। आज शाहरुख और गौरी अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं। दोनों के 3 बच्चे अबराम, सुहाना और आर्यन खान है।