Salman Khan In Y+ category-security: बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के सिक्योरिटी मुंबई पुलिस ने और भी ज्यादा बढ़ा दी है। दरअसल लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी (Salman Khan Threatened by Gangsters) मिलने के बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने यह कदम उठाया है। लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान को मारने की धमकी दी गई है। ऐसे में सलमान खान की जान पर मंडराते खतरे को देखते हुए मुंबई पुलिस ने उनकी X सिक्योरिटी को बदलकर Y+ केटेग्री कर दिया है। पुलिस का कहना है कि वह सलमान खान की जान को लेकर किसी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहते हैं।
बढ़ाई गई सलमान खान की सुरक्षा
बता दे बीते दिनों सलमान खान को जान से मारने की धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा दी गई थी, जिसके बाद सलमान खान को एक्स कैटेगरी की सिक्योरिटी देने का फैसला किया गया था। वहीं अब मुंबई पुलिस की प्रोटेक्शन ब्रांच ने सलमान खान की सेफ्टी में लापरवाही न बरतने का फैसला करते हुए उनकी सिक्योरिटी को पहले से ज्यादा बढ़ा कर Y+ केटेग्री में बदल दिया है। पुलिस का कहना है कि वह सलमान को हर तरह से सुरक्षा प्रदान करना चाहते हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान Y+ केटेग्री कैटेगरी की सुरक्षा में है।
बता दे सलमान खान की सुरक्षा के मद्देनजर अब उनके साथ उनके पर्सनल बॉडीगार्ड तो रहते ही हैं। इसके साथ ही अब उनकी सुरक्षा में 24 घंटे हथियारों से तैनात दो गार्ड भी रहेंगे। बता दे पहले सलमान खान की सुरक्षा में एक पुलिस गार्ड को तैनात किया गया था, लेकिन अब उनकी सुरक्षा को बढ़ाते हुए दो बॉडीगार्ड को हथियारों के साथ तैनात किया गया है। यह तैयारी सलमान खान को मिली धमकी के बाद मुंबई पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा को देखते हुए की गई है।
लॉरेंस बिश्नोई ने क्यों दी सलमान को धमकी
दरअसल सलमान खान के काले हिरण शिकार मामले में अब तक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई उनसे नाराज है। इसके बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान की जान का दुश्मन बन गया है। बता दे इससे पहले भी वह कई बार सलमान खान को मारने की धमकी दे चुका है और उनकी हत्या का प्लान भी बना चुका है। फिल्म रेडी की शूटिंग के दौरान भी सलमान खान पर हमला हुआ था, हालांकि इस दौरान सलमान खान को बचा लिया गया था।
अमृता फडणवीस की भी बढ़ाई गई सिक्योरिटी
बता दे इंडस्ट्री में सलमान अकेले नहीं है जिन की सुरक्षा बढ़ाई गई है। सलमान के अलावा महाराष्ट्र राज्य की डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है। सलमान की तरह ही अब अमृता फडणवीस भी हथियारों से लैस सिक्योरिटी गार्ड की सुरक्षा में रहती हैं।