Aishwarya Rai Bachchan birthday Special: ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में अपनी एक अलग पहचान रखता है। ऐश्वर्या ने अपनी डेब्यू फिल्म इरुवर से पहले ही दुनिया भर में अपनी खूबसूरती के नाम का डंका बजा दिया था। हालांकि इसके बावजूद भी ऐश्वर्या साल 1994 में मिस इंडिया का खिताब सुष्मिता सेन से हार गई थी और फर्स्ट रनर अप बनीं। ऐसे में ये बात बेहद दिलचस्प थी कि जिस साल उन्होंने मिस इंडिया (Miss India) का खिताब हरा उसी साल उन्होंने मिस वर्ल्ड (Miss World) का खिताब अपने सर सजाया था। ऐश्वर्या की इस कामयाबी ने पूरे भारत को ब्यूटी पेजेंट के स्टेज पर वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई थी।
हार के बाद इस तरह की वापसी
ऐश्वर्या राय के इस खिताब को जीतने की कहानी जहां एक ओर बेहद दिलचस्प है, तो क्या आप जानते हैं कि इसे जीतने से पहले ऐश्वर्या राय एक अंधविश्वास का भी शिकार हो गई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें लगने लगा था कि वह जीत नहीं पाएंगी। मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड के दौरान ऐश्वर्या के साथ एक ही तरह की अनहोनी घटी, जिससे वह डर गई। इस बात का खुलासा खुद ऐश्वर्या ने बीबीसी को दिए अपने इंटरव्यू में किया था। इस दौरान ऐश्वर्या ने खुद बताया था कि दोनों ही कंपटीशन से पहले एक ऐसा वाक्य हुआ, जो बिल्कुल मिलता-जुलता था। इसके बाद वह बुरी तरह डर गई थी।
जब ऐश्वर्या और सुष्मिता के बीच हुई लड़ाई
यह किस्सा साल 1994 का है। ऐश्वर्या राय साल 1994 में ही मिस इंडिया कंपटीशन में शामिल हुई थी, जहां वह फर्स्ट रनर अप रही। इसके बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड के लिए अपने कदम आगे बढ़ाएं। अपने इस वाक्य का खुलासा खुद ऐश्वर्या ने इंटरव्यू में किया है। उन्होंने बताया इस दौरान मिस इंडिया के स्टेट जैसा ही एक वाक्य हुआ। उस समय सबकी एक्सपेक्टेशन मुझसे जुड़ी हुई थी, लेकिन यह बहुत ही अजीब और आश्चर्यजनक था कि मेरे साथ वही अनहोनी हुई जो मिस इंडिया के दौरान हुई।
एश्वर्या ने बताया- भले ही वह आपको सब कुछ मिल जाता है। आपको कोई जज नहीं करता, लेकिन आप अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं, तो घबराहट भी होती है। एक महीने के अंदर ही मैं वहां बहुत पॉपुलर हो गई थी। मुझसे मिलने इस दौरान कई भारतीय और विदेशी पत्रकार भी आए थे। चुने गए बाकी कंटेस्टेंट में से मेरा नाम सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर लिया जाता था। माना जा रहा था कि यह कंपटीशन मैं ही जीतूंगी। मुझे भी लग रहा था कि मेरे साथ वापस ऐसा नहीं हो सकता।
जब अंधविश्वास का शिकार हो गई एश्वर्या
इस दौरान स्टेज पर जाने से पहले मुझे मेरी फीलिंग अच्छी नहीं लग रही थी। ऐश्वर्या ने बताया कि यही सब उनके साथ मिस इंडिया के दौरान भी हुआ था। उनके नाम को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जा रहा था, लेकिन इसके बावजूद भी वह सुष्मिता से हार गईष तभी इन्हीं सब बातों की वजह से मीडिया में पूरा तमाशा क्रिएट किया गया। कहा गया कि सुष्मिता और ऐश्वर्या एक दूसरे को पसंद नहीं करते। ऐश्वर्या इन सब बातों से बेहद परेशान हो गई थी।
जब रैंप पर जाने से पहले टूट गई एश्वर्या के गाउन की जीप
इसके बाद ऐश्वर्या के साथ एक ऐसा किस्सा हुआ जिसने उन्हें काफी परेशान किया। ऐश्वर्या ने बताया मिस इंडिया के लिए जाने से पहले मेरे फाइनल गाउन की जीप टूट गई थी। यह बहुत छोटी बात थी और ऐसे भी नहीं था कि मैं कोई अंधविश्वासी हूं, लेकिन मेरी ड्रेस की जीप टूट गई थी। मेरे गाउन को वही गोवा में डिजाइनर के पास छोड़ना पड़ा। यही बात मिस वर्ल्ड के कंपटीशन के दौरान भी मेरे साथ हुई, जब शाम को मुझे कॉन्टेस्ट के लिए निकलना था उसी शाम फाइनल ट्रायल के दौरान मेरी ड्रेस की जीप फट गई और उसे फिर से रिपेयर करना पड़ा।
वह ड्रेस बाद में आई और मुझे इससे ज्यादा बुरा कभी फील नहीं हुआ। हालांकि इन सबके बावजूद ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड का ग्राउंड अपने सर सजाया था। इसी साल सुष्मिता सेन ने भी मिस यूनिवर्स का टाइटल जीतकर भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया था। बता दे आज भी ऐश्वर्या को इंडिया की सबसे खूबसूरत महिला के तौर पर गिना जाता है। उनकी खूबसूरती की पॉपुलरिटी देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में फैली हुई है।