Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ के साथ हुआ हादसा, सामने आया एक्सीडेंट का पूरा Video

Tiger Shroff Accident: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपने डांस मूव के साथ-साथ अपने एक्शन मूव के लिए भी जाने जाते हैं। टाइगर श्रॉफ स्टंट मूवीस के कारण इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पॉपुलरिटी बटोरते हैं। टाइगर के एक्शन ही उनके फैंस के फेवरेट सीन होते हैं। ऐसे में टाइगर भी अपने फैंस को निराश ना करते हुए अपनी हर फिल्म में जमकर एक्शन का मसाला परोसते नजर आते हैं। इसके लिए उन्हें काफी मेहनत भी करनी पड़ती है। हाल ही में एक एक्शन शूट करने के दौरान टाइगर श्रॉफ के साथ बड़ा हादसा हो गया। इस एक्सीडेंट की जानकारी को टाइगर श्रॉफ ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है।

Tiger Shroff

टाइगर ने खुद दी एक्सीडेंट की जानकारी

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने अपनी ऑफिशल इंस्टाग्राम (Tiger Shroff Instagram) अकाउंट पर इस एक्सीडेंट का वीडियो अपलोड करते हुए बताया है, कि एक कंक्रीट के वॉश बेसिन को तोड़ते हुए मेरा पैर टूट गया। मुझे लगा मैं कर लूंगा और अपने आपको ज्यादा मजबूत समझ रहा था, लेकिन मेरे बचाव में बेसन भी टूट गया और मेरा पैर भी। टाइगर श्रॉफ ने इसके साथ इस पूरी घटना का वीडियो भी अपलोड किया है।

एक्शन सीन के दौरान हुआ टाइगर के साथ हादसा

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि टाइगर एक शख्स के साथ जबरदस्त एक्शन सीन करते दिखाई दे रहे हैं। वह हवा में टांग को उछलते हुए फुल पावर के साथ सीन को शूट कर रहे हैं। बचाव के दौरान सामने मौजूद शख्स हाथ में उस वॉश बेसिन को उठा लेता है, जिसे बीच से हटाने के लिए टाइगर श्रॉफ उस पर अपना पैर मारते हैं। ऐसे में वॉश बेसिन तो टूट जाता है, लेकिन साथ ही में टाइगर श्रॉफ का पैर भी टूट गया है।

Tiger Shroff

इन फिल्मों में नजर आने वाले है टाइगर श्रॉफ

बात टाइगर श्रॉफ के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें कि टाइगर जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म गणपत में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी। याद दिला दे टाइगर और कृति सेनन इससे पहले हिरोपंती 2 में साथ नजर आ चुके हैं। ऐसे में इस फैंस भी इस जोड़ी को एक बार फिर ऑनस्क्रीन धमाल मचाते देखने के लिए बेताब है। इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में बड़े मियां छोटे मियां भी शामिल है। बता दे इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी नजर आने वाले हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।