Vimal Pandey and Ritu Singh Wedding : शादी का सीजन चल रहा है। हर जगह से शादी की ही खबरें सामने आ रही है। ऐसे में हाल ही में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से भी कुछ ऐसी शादी की तस्वीरें सामने आई है, जिसकी चर्चा हर कोई कर रहा है। ये तस्वीरें भोजपुरी की ‘बबली गर्ल’ ऋतु सिंह और भोजपुरी एक्टर विमल पांडे (Vimal Pandey and Ritu Singh Wedding Viral Photos) की है। इस दौरान शादी के मंडप में बैठे दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में सजे दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। तस्वीरों में दोनों नव दंपति की तरह ना सिर्फ सजे हैं, बल्कि उनके चेहरे की खुशी भी साफ झलक रही है। हालांकि बता दें कि यह रियल लाइफ मामला नहीं बल्कि रील लाइफ मामला है।
वायरल हुई रितु सिंह और विमल पांडे की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर रितु सिंह और विमल पांडे की दूल्हा-दुल्हन के अवतार में वायरल हो रही यह तस्वीरें उनकी अपकमिंग फिल्म अकेले हम अकेले तुम की शूटिंग के दौरान की है। विमल पांडे और ऋतु सिंह इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। शूटिंग के सेट के दौरान मूवी के शादी सीन के लिए दोनों की यह तस्वीरें और वीडियो लिए गए थे। इस सीन में जब विमल पांडे सपने में ऋतु सिंह से शादी कर रहे हैं, तो उनकी शानदार शादी में दिग्गज एक्टर संजय पांडे, प्रकाश, बालेश्वर सिंह और सीपी भट्ट जैसे कलाकार भी शामिल हुए हैं।
यह सभी कलाकार इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया में की गई है। बता दे कि जहां इस फिल्म की शूटिंग की गई वहां इस दौरान क्षेत्र के लोगों का भारी हुजूम शूटिंग देखने के लिए उमड़ा था। बीएस इंटरप्राइजेज के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म अकेले हम अकेले तुम एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। इसकी कहानी एक लव स्टोरी पर आधारित है। इसकी मेकिंग पर फिल्म निर्माताओं की ओर से बेहद बारीकी से काम किया गया है।
रोमांटिक लव केमिस्ट्री पर आधारित है फिल्म
बता दे इस फिल्म में विमल पांडे और रितु सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वही हाल ही में वायरल हुई उनकी तस्वीरों से यह तो साफ हो गया है कि दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ फ्रेश जोड़ी भी ऑडियंस को देखने को मिलेगी। यह जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आ रही है। फिल्म की कहानी के मुताबिक इसमें आपको दो हीरो और एक हीरोइन के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी, जिसकी भूमिका में गौरव झा, विमल पांडे नजर आएंगे और उनके बीच की मोहब्बत का किरदार रितु सिंह निभाएंगी। ये पूरी फिल्म प्यार-इश्क-मोहब्बत और कुर्बानी की स्क्रिप्ट पर आधारित बताई जा रही है।
भोजपुरी फिल्म अकेले हम अकेले तुम का निर्देशन अशोक अत्रि त्रिपाठी कर रहे हैं और इसके निर्माता प्रमोद तिवारी है। इस फिल्म के लेखक संदीप कुशवाहा है और यह फिल्म जल्द ही रिलीज होकर लोगों को फ्रेश फील के साथ एक नई रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाते हुए दर्शकों का एंटरटेनमेंट करेगी।