Pawan Singh And Jyoti Singh: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan SIngh) हर दिन खबरों के गलियारों में छाए रहते हैं। इन दिनों एक्टर अपनी पत्नी संग तलाक (Pawan Singh And Jyoti Singh Divorce) के मुद्दे को लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। एक्टर को स्थानीय कोर्ट में 5 नवंबर को पेश होना है। बता दे पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (Pawan Singh Wofe Jyoti Singh) ने उन पर भरण पोषण के लिए कोर्ट में मुकदमा दायर किया है और इसी मामले में उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए 5 नवंबर को कोर्ट में पेश होना है।
बढ़ गया पवन सिंह और ज्योति सिंह का विवाद
मालूम हो कि अप्रैल 2022 में पवन सिंह ने आरा कोर्ट में पत्नी ज्योति सिंह से तलाक लेने की अर्जी दायर की थी, जिस पर कोर्ट ने एक महीने की सुनवाई के बाद इस मामले को आपस में सुलझाने की सलाह दी थी, लेकिन अब पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच हुई अनबन बड़े विवाद में बदल गई है। दोनों के बीच कई बड़ी दिक्कतें भी खड़ी हो गई है।
इस मामले में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने बलिया के फैमिली कोर्ट में उन पर भरण पोषण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि फैमिली कोर्ट ने पवन सिंह को पेश होने के लिए तीन बार तारीख दे दी है, लेकिन वह तीनों बार कोर्ट में नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में अब कोर्ट ने 5 नवंबर को पेश होने के लिए कहा है। इस मामले पर ज्योति सिंह के वकील पीयूष सिंह का कहना है कि कोर्ट ने पवन सिंह को 5 नवंबर को तलब करते हुए कोर्ट ने अपना पक्ष रखने के आदेश दिए।
पवन सिंह की दूसरी पत्नी है ज्योति सिंह
बता दे पवन सिंह ने साल 2014 में पहली शादी नीलम से की थी, लेकिन मार्च 2015 में नीलम ने आत्महत्या कर ली जिसके बाद पवन सिंह का नाम उनकी पत्नी के आत्महत्या के मामले में कई बार कानूनी पचड़े में फंसता नजर आया। इस दौरान पवन सिंह की पत्नी की बहन ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा था कि काम में बिजी होने के कारण वह अपनी पत्नी को समय नहीं दे पाते थे। इस वजह से वह तनाव में रहती थी और इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली। इसके बाद पवन सिंह ने साल 2018 में दूसरी शादी ज्योति सिंह से की।
पवन पर घरेलू हिंसा और जबरन गर्भपात के लगाये आरोप
बता दे पवन सिंह ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल करने के दौरान यह कहा था कि अब वह अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ नहीं रहना चाहते। ज्योति सिंह और उनके बीच नहीं बनती है। वहीं दूसरी ओर ज्योति सिंह ने भी पवन सिंह पर प्रताड़ित करने घरेलू हिंसा जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। ज्योति सिंह के वकील का कहना था कि पवन सिंह ज्योति सिंह के साथ मारपीट और गाली गलौज करते थे। इतना ही नहीं शादी के बाद उन्होंने दो बार पत्नी का गर्भपात भी कराया है।