Akshara Singh And Khesari Lal Yadav: झारखंड के लातेहार में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lala Yadav) और फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का कार्यक्रम होना था। इंडस्ट्री के इन स्टार्स की फैन फॉलोइंग का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनकी एक झलक पाने के लिए लोग ऊंचे-ऊंचे टावर तक पर चढ़ गए। इस दौरान अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव को देखने उमड़ी भीड़ के साथ हालात इस कदर बिगड़ गए कि कार्यक्रम को बीच में ही रद्द करना पड़ा, जिसके बाद लोगों में आक्रोश और भी ज्यादा बढ़ गया।
बेकाबू भीड़ के कारण रद्द हुआ खेसारी-अक्षरा का कार्यक्रम
लातेहार जिले के बालूमाथ के चमातु गांव में हो रहे खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में फैंस की जबरदस्ती दिवानगी देखने को मिली। इस दौरान खेसारी और अक्षरा की एक झलक पाने के लिए लोग अपनी जान की परवाह किए बिना बिजली के ऊंचे टावर पर चढ़ गए। बेकाबू भीड़ के साथ इस दौरान हालात इतने बिगड़ गए कि कार्यक्रम को बीच में ही रद्द करना पड़ा।
खेसारी-अक्षरा को देखने के लिए टावर पर चढ़े लोग
इस दौरान इस भारी भीड़ को पुलिस ने काफी कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन हालात काबू में नहीं आए। दरअसल झारखंड के गांव में दिवाली पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता खेसारी लाल यादव के साथ मशहूर गायिका और अभिनेत्री अक्षरा सिंह की पहुंची थी। इस दौरान इन दोनों की स्टेज परफॉर्मेंस देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।
View this post on Instagram
मूकदर्शक बना रहा पुलिस विभाग
कार्यक्रम के लिए बनाई गई जगह पर भीड़ इस कदर बढ़ गई कि लोग कार्यक्रम स्थल के बाहर खड़े टावर पर चढ़ गए और इस दौरान उन्होंने अपनी जान की बिल्कुल परवाह नहीं की। ऐसे में इस बिगड़े हुए हालात को पुलिस विभाग भी मूकदर्शक बना देखता रहा। कार्यक्रम में हालात बिगड़ने के चलते खेसारी और अक्षरा को अपना कार्यक्रम सिर्फ 2 घंटे में ही बंद करना पड़ा। दोनों का कार्यक्रम देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी थी, लेकिन सुरक्षा व दर्शकों के बैठने के लिए इस दौरान वहां कोई इंतजाम नहीं किया गया था, जिसके चलते भीड़ बेकाबू हो गई। वही हालात बिगड़ते देख जिला प्रशासन के भी हाथ पैर फूलने लगे तो कार्यक्रम को बीच में ही रद्द करना पड़ा, जिसके बाद दर्शकों में गुस्सा और भी बढ़ गया और उन्होंने अपना गुस्सा आयोजकों पर निकालते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाई।