Raveena Tandon Birthday special: रवीना टंडन ने 90 के दशक में अपनी कई सुपरहिट फिल्मों से इंडस्ट्री में अपनी ऐसी छाप छोड़ी है, जिसकी चर्चा आज भी लोगों की जुबान पर रहती है। हालांकि यह बात अलग है कि रवीना टंडन अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रही है। रवीना टंडन फिल्मों के अलावा कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा बन चुकी है। रवीना इन दिनों एक बार फिर से वेब सीरीज और फिल्मों के जरिए लोगों के बीच अपने अभिनय से धमाल मचा रही हैं। रवीना टंडन ने सबसे ज्यादा सुर्खियां 21 साल की उम्र में तब बटोरी जब वह बिना शादी के मां (Raveena Tondon become mother at the age of 21) बन गई थी।
जब 21 साल की उम्र में मां बनी रवीना
21 साल की उम्र में जहां हर कोई अपने करियर पर फोकस करता है, तो इस दौरान रवीना टंडन के एक फैसले ने सभी को हैरान कर दिया था। इतना ही नहीं रवीना टंडन को अपने इस फैसले के चलते लोगों के ताने भी सुनने पड़े थे। यह दौर था जब रवीना टंडन का करियर शुरू ही हुआ था। साल 1991 में रवीना सलमान खान के अपोजिट फिल्म फूल के पत्थर से बॉलीवुड में डेब्यू करती नजर आई थी।
अपनी पहली ही फिल्म से रवीना टंडन लोगों के दिलों दिमाग पर छा गई। इसके बाद उन्हें लगातार कई सुपरहिट फिल्मों में देखा गया, जिसमें मोहरा, दिलवाले, लाडला जैसी कई फिल्में शामिल है। करियर की इस बुलंदी पर रवीना ने तब सबको हैरान कर दिया, जब उन्होंने साल 1995 में मां बनने का फैसला किया। इस दौरान रवीना की शादी नहीं हुई थी।
दो बिन मां की बच्चियों को लिया गोद
दरअसल रवीना ने पूजा और छाया नाम की दो बच्चों को गोद लिया था। साल 1995 में जब रवीना ने इन दोनों बच्चों को ऑफिशियल तौर पर गोद लिया, तब पूजा 11 साल की और छाया 8 साल की थी। दोनों रवीना की कजिन की बेटियां थी, जिसका अचानक निधन हो गया था। बेटियों को गोद लेने के बाद साल 2004 तक रवीना ने सिंगल मदर रहते हुए ही दोनों बेटियों की परवरिश भी की थी।
रवीना ने अनिल थडानी से की शादी
इसके बाद साल 2004 में रवीना ने बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी कर ली। अनिल थडानी और रवीना टंडन की भी एक बेटी है, जिसका नाम राशा है। इसके अलावा दोनों का एक बेटा भी है जिसका जन्म साल 2008 में हुआ था। दोनों ने अपने बेटे का नाम रणबीर वर्धन रखा है। कुल मिलाकर आज रवीना टंडन आज तीन बेटियों और एक बेटे यानी टोटल 4 बच्चों की मां है।
46 की उम्र में नानी बन गई थी रवीना
छोटी सी उम्र में रवीना टंडन नानी भी बन चुकी है। दरअसल उनकी बेटी पूजा जो एक इवेंट मैनेजर है, वह मां बन चुकी है जिसके साथ रवीना 46 की उम्र में ही नानी बन गई थी। बता दे रवीना टंडन की दूसरी बेटी छाया एयर होस्टेस है और उनकी भी शादी हो चुकी है।