Sunny deol And Dimple Kapadia: सनी देओल (Sunny Deol), धर्मेंद्र (Dharmendra) और प्रकाश कौर (Prakash Kaunr) के बड़े बेटे हैं। सनी देओल ने अपने बॉलीवुड करियर से लाखों करोड़ों दिलों पर राज किया है। सनी ने अपने 40 साल के फिल्मी करियर में कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया ।इस दौरान उनके लव अफेयर के चर्चे भी कई अभिनेत्रियों के साथ उड़े, लेकिन इन सबके बावजूद सनी देओल की पत्नी पूजा देवल (Suny Deol And Pooja Deol) ने उनका साथ कभी नहीं छोड़ा। एक वक्त वह भी आया जब सनी देओल और डिंपल कपाड़िया (Sunny deol And Dimple Kapadia) ने छुपकर शादी कर ली थी।
सनी देओल और डिंपल कपाड़िया की लव स्टोरी
80 से 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया का नाम सनी देओल के साथ उस दौरान जुड़ा जब दोनों फिल्म मंजिल-मंजिल में एक साथ नजर आए। सनी देओल और डिंपल कपाड़िया ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था। इस लिस्ट में मंजिल-मंजिल के अलावा आग का गोला, गुनाह, नरसिम्हा जैसी कई दमदार फिल्में शामिल है। फिल्मों में काम करने के दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ गई। 90 के दशक में दोनों की कई ऐसी तस्वीरें सामने आई जिसने हंगामा मचा दिया।
डिपंल के बेटिया सनी को कहनी लगीं थी छोटे पापा
इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे थे। ऐसे में दोनों के रिश्ते को लेकर खबरों का बाजार गर्म होने लगा। दोनों पहले से शादीशुदा थे लेकिन यह बात अलग है कि दोनों ने एक दूसरे से शादी नहीं की थी। ऐसे में दोनों के बीच की बढ़ती नजदीकियां खबरों में सुर्खियां बटोरने लगी। मीडिया रिपोर्ट में दोनों की शादी को लेकर भी दावे किए जाने लगे। साथ ही यह भी कहा जाने लगा कि डिंपल की दोनों बेटियां ट्विंकल और रिंकी सनी देओल को छोटे पापा बुलाने लगी थी। हालांकि बीते समय के साथ यह बातें खत्म हो गई।
कहा जाता है कि ट्विंकल जब बड़ी हुई तो वह इस रिश्ते के खिलाफ थी। ऐसे में डिंपल कपाड़िया और सनी देओल का रिश्ता कभी अपने मुकाम पर नहीं पहुंच पाया। मगर यह सितारे आज भी एक-दूसरों के साथ बेहद खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं।
जब सनी को पत्नी पूजा ने दी खुली चेतावनी
साल 1989 में जब सनी देओल की पत्नी पूजा प्रेग्नेंट हुई तो परिवार के सभी लोग काफी खुश थे, लेकिन पूजा की जिंदगी में इस दौरान काफी हलचल चल रही थी क्योंकि सनी और डिंपल के रिश्ते की चर्चा उन्हें भी परेशान कर रही थी।वह तनाव में रहने लगी थी। यह वह वक्त था जब डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना को तलाक देकर उनसे अलग हो गई थी। ऐसे में सनी और उनके रिश्ते को लेकर शुरू हुई खबरों से पूजा देओल भी पूरी तरह वाकिफ थी।
अपनी प्रेगनेंसी में डिंपल संग सनी देओल की नजदीकियों ने पूजा देओल को इतना परेशान किया था कि उनके सब्र का बांध टूट गया था और एक दिन उन्होंने सनी देओल से यह साफ कह दिया था कि वह डिंपल से दूरी बना लें, वरना वह उन्हें तलाक दे देंगी।