Archana Gautam: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के घर में धमाल मचा रहे मेरठ के हस्तिनापुर से कांग्रेस प्रत्याशी रह चुकी अर्चना गौतम इस समय सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रही है। अर्चना गौतम ने जब बिग बॉस के घर में एंट्री की थी, तो इस दौरान उन्होंने स्टेज पर सलमान से कहा था कि- मैं नेता हूं और शो के माध्यम से फेम कमाकर किसी सांसद से शादी करना चाहती हूं। इसके अलावा अर्चना गौतम शो मे अपने सिलबट्टे को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोर चुकी है। दरअसल जब उन्होंने बिग बॉस के घर में एंट्री (Archana Gautam In Bigg Boss 16) की तो वह अपने लगेज के साथ अपना सिलबट्टा भी साथ लेकर आई थी।
अर्चना गौतम का मॉडल से पॉलीटिशियन बनने का सफर
27 साल की अर्चना गौतम ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। अर्चना गौतम अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी है। उन्होंने साल 2015 में ग्रेट ग्रैंड मस्ती फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद हसीना पार्कर और बारात कंपनी जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। अर्चना गौतम ने मेरठ से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है, लेकिन उनका सपना हमेशा से मॉडलिंग और अभिनय का रहा था। वही वक्त के साथ उनका ये सपना पॉलीटिशियन में बदल गया है।
कौन है अर्चना गौतम (Who is Archana Gautam)
उत्तर प्रदेश के मेरठ के परतापुर में जन्मी अर्चना गौतम ने कुछ साल पहले मेरठ से ही अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह मिस यूपी चुनी गई। मिस यूपी का खिताब जीतने के बाद उन्होंने मुंबई का रुख किया और यहीं से उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। अर्चना गौतम पहली बार ग्रेट ग्रैंड मस्ती फिल्म में नजर आई। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया।
कई ब्यूटी पेजेंट जीत चुकी है अर्चना गौतम
इसके अलावा साल 2018 में अर्चना गौतम मिस बिकिनी इंडिया, मिस कुओमो इंडिया, मिस टैलेंट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर चुकी है। इससे पहले अर्चना गौतम को यूपी विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई थी, जिसके बाद वह मेरठ के हस्तिनापुर सीट से कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर बतौर प्रत्याशी खड़ी नजर आई थी, लेकिन इस दौरान वह चुनावी मैदान में अपने मत में लोगों का बहुमत एकत्रित करने में नाकाम साबित हुई।
अर्चना गौतम मलेशिया में कॉस्मो क्लब द्वारा आयोजित की गई मिस ग्लैमरस प्रतियोगिता का खिताब भी जीत चुकी है। इसके अलावा अर्चना मिस टैलेंट 2018 की भी विनर रही है। उन्होंने साल 2012 में आईआईएमटी से बीजेएमसी की पढ़ाई की थी। साल 2012 में उनका सपना पत्रकार बनने का था, लेकिन उनकी किस्मत और उनकी खूबसूरती उन्हें मॉडलिंग के प्लेटफार्म तक ले आई जहां उन्होंने कई खिताब जीते।
इन फिल्मों और सीरियल में काम कर चुकी है अर्चना गौतम
27 साल की अर्चना गौतम बुद्धा, अकबर बीरबल, कबूल है, साथ निभाना साथिया, यह है आशिकी जैसे कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी है। वहीं बात अर्चना गौतम के फिल्मी प्लेटफार्म की करें तो बता दे कि अर्चना अब तक ग्रैंड मस्ती, बारात कंपनी, हसीना पार्कर जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। इसके अलावा उन्होंने वाराणसी जंक्शन में आइटम सॉन्ग भी किया है। फिलहाल अर्चना मुंबई में अपने पूरे परिवार के साथ रहती हैं और अपने पॉलीटिकल करियर पर फोकस करना चाहती है।