Asia Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, जीता एशिया कप 2022 का खिताब

Indian Woman Cricket Team Won Asia Cup 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian WOman Cricket Team) ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका (India vs SL Asia Cup 2022) की महिला क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराकर एक नया इतिहास रचा है। टीम इंडिया लगातार सातवीं बार चैंपियन बन दुनिया भर में छा गई है। बता दे दोनों टीमों के बीच 5 बार एशिया कप को लेकर भिड़ंत हो चुकी है और हर बार भारत ने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी है। भारत में सबसे ज्यादा सात बार यह टूर्नामेंट जीता (India Won Asia Cup 2022) है, जबकि श्रीलंका की टीम पांचवी बार फाइनल में हारी है।

भारत ने जीता एशिया कप 2022

महिला एशिया कप के फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। बात मैच के हाइलाइट्स की करे, तो इस दौरान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 66 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 8.3 ओवर में 2 विकेट गवाकर हासिल कर लिया। इस दौरान टीम इंडिया ने 71 रन बनाए और 8 विकेट से श्रीलंका को हरा दिया।

भारत ने 8 विकेट से जीता मैच

भारत ने 8.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 71 रन बनाते हुए 8 विकेट से यह मैच जीत लिया है। इस दौरान स्मृति मंधाना ने अपने छक्के से मैच को खत्म किया। बता दे स्मृति ने 25 गेंदों पर 91 रन की नाबाद शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से कुल छह चौके और तीन छक्के निकले। वही बात कप्तान हरमनप्रीत के खेल की करें तो बता दें उन्होंने 14 गेंदों में 11 रन बनाए और नाबाद रही।

शानदार गेंदबाजी का भारतीय टीम ने किया प्रदर्शन

एशिया कप के फाइनल मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान भारत के लिए रेणुका सिंह ने 3 विकेट लिए, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लेते हुए मैच को पहले ही अपने पक्ष में कर लिया था। भारत की शानदार जीत का जश्न आज सभी के सर चढ़कर बोल रहा है। लोग भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एशिया कप में इस शानदार जीत के लिए लगातार बधाइयां दे रहे हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।