Shaleen Bhanot And Sumbul Touqueer Khan: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के दूसरे ही हफ्ते में हो रहा धमाल लोगों को काफी पसंद आ रहा है। हर रोज शो में नए लड़ाई झगड़े के साथ-साथ नए-नए राज भी खुल रहे हैं, लेकिन इन सभी लड़ाई झगड़ों के बीच घर में एक नई प्रेम कहानी भी शुरू हो गई है। हालांकि इस लव स्टोरी को जहां कुछ लोग पसंद कर रहे हैं, तो वहीं ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर कपल को ट्रोल भी कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों के बीच उम्र का एक लंबा फासला है, जो कि लोगों को काफी अजीब और स्क्रिप्टेड लग रहा है। बिग बॉस में नजर आ रहा यह नया कपल शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर खान (Shaleen Bhanot And Sumbul Touqueer Khan Love Moments) का है का है।
शुरू हुई शालीन-सुंबुल की लव स्टोरी
सुंबुल तौकीर खान बिग बॉस की सबसे चर्चित खिलाड़ी के तौर पर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। टीवी सीरियल इमली में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली सुंबुल की फैन फॉलोइंग काफी लंबी चौड़ी है, लेकिन बिग बॉस में उनके खेल ने अब तक किसी को भी प्रभावित नहीं किया है। वही सुंबुल इंटरनेट पर इस समय एक नई ही वजह से काफी पॉपुलरिटी बटोरी है। दरअसल हाल ही में सुंबुल ने बिग बॉस के घर में अपने पिता द्वारा लिखी गई महिला सशक्तिकरण पर एक रैप सुनाई थी, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर सुंबुल और शालीन का लव कनेक्शन भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। शालीन और सुंबुल के बीच बढ़ती हद से ज्यादा नज़दीकियां उनके फैंस को रास नहीं आ रही है। दोनों के बीच का उम्र का फासला सभी को चौंका रहा है। जहां एक ओर सुंबुल तौकीर के फैंस उनके इस रवैए से परेशान है, तो वहीं कई लोग इसे उनकी गेम मान रहे हैं।
लोगों ने दी अकेले गेम खेलने की सलाह
वहीं दूसरी ओर शालीन को कई लोगों ने सुंबुल से हटकर अपनी गेम अकेले खेलने की सलाह दी है। इस लिस्ट में बिग बॉस के कंटेस्टेंट गौतम से लेकर शेखर सुमन तक का नाम शामिल है, लेकिन हर दिन वायरल हो रहे दोनों के लव मोमेंट्स के वीडियो यह साफ बता रहे हैं, कि दोनों गेम खेलने से ज्यादा अपने इश्क के फितूर में खोए हुए हैं।
सुंबुल और शालीन में उम्र का अंतर (Shaleen Bhanot And Sumbul Touqueer Khan Age Gap)
इमली फेम एक्ट्रेस सुंबुल और शालीन की उम्र में काफी लंबा फासला है। सुंबुल अभी 17 साल की है, तो वही शालीन 38 साल के हैं। दोनों के बीच 21 साल की उम्र का फासला है। इसके अलावा शालीन भनोट तलाकशुदा भी है। दरअसल उन पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप भी लग चुके हैं।