Amitabh Bachchan Birthday: 80वें जन्मदिन पर Amitabh Bachchan ने फैंस को दिया ऐसा गिफ्ट, जिंदगीभर याद रखेंगे लोग

Amitabh Bachchan Birthday Special: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज 80 साल के हो गए हैं। अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के इस खास मौके पर उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने उन्हें अनोखे अंदाज में मुबारकबाद दी है। इस दौरान उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर पिता अमिताभ बच्चन के लिए एक बेहद खूबसूरत मैसेज लिखा है। वहीं दूसरी ओर अमिताभ बच्चन को उनके जन्मदिन की बधाई देने उनके मुंबई स्थित घर पर देर रात से ही उनके फैंस का हुजूम उमड़ा हुआ है।

80 साल के हुए अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बाहर आधी रात से ही लोग उन्हें मुबारकबाद देने उनके घर पहुंचे हैं। ऐसे में बिग बी ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया है। देर रात वह खुद गेट पर आए और फैंस का अभिवादन भी किया। बिग बी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देने आए फैंस का अभिवादन करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया। वही अपने फेवरेट स्टार को उनके जन्मदिन पर सामने देखकर सभी फैंस भी खुशी से झूम उठें।

बेटी ने लिखा पिता के लिए खास मैसेज

श्वेता बच्चन ने अपने पिता अमिताभ बच्चन के 80 वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए एक बेहद खूबसूरत पोस्ट लिखा है। इस दौरान उन्होंने अपनी इस पोस्ट में तीन तस्वीरें शेयर की है। एक तस्वीर में श्वेता अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में नन्हीं श्वेता अपने पिता का हाथ पकड़े दिखाई दे रहे हैं और तीसरी तस्वीर में छोटे अमिताभ बच्चन पिता हरिवंश राय बच्चन और माता तेजी बच्चन का हाथ थामें नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by S (@shwetabachchan)

इन तस्वीरों को साझा करते हुए श्वेता बच्चन ने कैप्शन में लिखा- ‘पीरा नु मैं सीने लावां, ते मैं हसदी जावां. हो पीरा नु मैं सीने लावां ते मैं हसदी जावां, धुप्पां दे नाल लड़ लड़ के, मैं लाभियाँ अपनीयां छावां. दुःख वि अपने सुख वि अपने मैं ते बस एह जाना. सब नु समझ के की करना ऐ, दिल नु एह समझावां. तू झूम झूम झूम झूम, तू झूम झूम झूम झूम. मेरे ग्रैंड ओल्ड मैन को 80वें जन्मदिन की बधाई.’

अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 5 दशक का समय पूरा होने वाला है। बिग बी ने अपनी आधी से ज्यादा उम्र हिंदी सिनेमा जगत के नाम की है। 80 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है। हाल ही में उनकी फिल्म गुड बाय रिलीज हुई है। इसके साथ ही वह मशहूर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के 14वेें सीजन को भी होस्ट कर रहे हैं।

बिग बी की बेहतरीन फिल्में

अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में आई फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। हालांकि इस दौरान उनकी 12 फिल्में लगातार फ्लॉप रहीं, लेकिन साल 1973 में आई उनकी फिल्म जंजीर ने उन्हें कामयाबी के उस मुकाम तक पहुंचाया, जहां से मुड़ कर उन्होंने कभी पीछे नहीं देखा। अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (प्रयागराज) में हुआ था।

अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्मों में डॉन, दीवार, चुपके-चुपके, शक्ति और सिलसिला समेत कई बेहतरीन फिल्मों के नाम शामिल है। अमिताभ बच्चन ने अपनी पूरी उम्र कई अलग-अलग किरदार निभाए। उनके बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट में मोहब्बतें और बागवान जैसी फिल्मों के नाम भी शामिल है। साल 2000 में उन्होंने बड़े पर्दे से छोटे पर्दे का रुख किया था। इस दौरान वह पहली बार कौन बनेगा करोड़पति शो को होस्ट करते नजर आए थे।

Kavita Tiwari